1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
फिल्म

वेनिस में क्लर्क अब्दुल और महारानी विक्टोरिया की कहानी...

३० अगस्त २०१७

30 अगस्त से शुरू होकर 9 सितंबर तक चलने वाले वेनिस फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड की नामचीन हस्तियां शामिल होने जा रही हैं. लेकिन इस मौके पर ब्रिटेन और भारत के किस्से भी नजर आयेंगे.

https://p.dw.com/p/2j2bo
Italien Vorbereitungen Filmfestspiele Venedig
तस्वीर: picture-alliance/IPA/M. Chinellato

दुनिया के सबसे पुराने फिल्म फेस्टिवल में एक वेनिस फिल्म फेस्टिवल में इस साल स्टीफन फ्रीयर्स की फिल्म "विक्टोरिया और अब्दुल” को दिखाया जायेगा. फिल्म की कहानी महारानी विक्टोरिया और एक भारतीय क्लर्क के बीच पनपी दोस्ती पर आधारित है. फेस्टिवल का आगाज ऑस्कर विजेता अमेरिकी निर्देशक एलेंक्जडर पेयने की साइंस-फिक्शन फिल्म "डाउनसाइजिंग” से होगा. पिछले कुछ सालों से इस स्लॉट में दिखाई जाने वाली फिल्में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खासा नाम कमा रही हैं.

Italien Vorbereitungen Filmfestspiele Venedig
तस्वीर: picture-alliance/IPA/M. Chinellato

फेस्टिवल का समापन 9 सितंबर को किया जायेगा. रुपहले पर्दे के लिजेंड माने जाने वाले रेडफोर्ड (81) और फोंडा (79) को इस मौके पर लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया जायेगा. हालांकि इस बीच इनकी हालिया फिल्म "अवर सोल्स एट नाइट” को भी दिखाया जाना है. फिल्म के निर्माता रेडफोर्ड है और निर्देशन भारतीय निर्देशक रितेश बत्रा ने किया है. इसमें अपने जीवनसाथी को खो चुके दो ऐसे लोगों की कहानी है जिनकी दोस्ती उन्हें बेहद करीब ले आती है.

इस मौके पर ब्रिटिश डायरेक्टर फ्रेअयर्स को भी सिनेमा में अपने अभूतभूर्व योगदान के लिये सम्मानित किया जायेगा. "विक्टोरिया और अब्दुल” में अभिनेत्री जूडी डेंच के साथ बॉलीवुड एक्टर अली फजल ने अभिनय किया है. 20 साल बाद डेंच एक बार फिर विक्टोरिया का किरदार निभा रही हैं. 

हालांकि रिलीज के पहले ही फिल्म का विषय खूब सुर्खियां बटोर रहा है. कहानी उस दौर की है जब ब्रिटिश साम्राज्य अपने शिखर पर था और भारत उसके ताज का अहम हिस्सा.

फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर के बड़े निर्माता-निर्देशक हिस्सा लेंगे. वेनिस को  अब ऑस्कर के लिये भी अहम माने जाने लगा है. पिछले साल पांच एकेडमी अवार्ड जीतने वाली ला ला लैंड ने वेनिस में भी खूब वाहवाही बटोरी थी. पिछले वर्ष फेस्टिवल के ओपनिंग स्लॉट पर ला ला लैंड को कब्जा था जो इस साल "डाउनसाइजिंग” के खाते में गया है.

डाउनसाइजिंग, मुख्य स्पर्धा में शामिल सात अमेरिकी फिल्मों से एक है. अन्य फिल्मों में क्लूनी द्वारा निर्देशित "सबअरबीकोन” है, साथ ही चीन के कलाकार आई वाईवाई की वैश्विक शरणार्थी संकट पर तैयार की गई एक डॉक्युमेंटरी और ब्लैक स्वान के डायरेक्टर डैरेन अर्नोफस्की की "मदर!” को भी शामिल किया गया है.

एए/एनआर(एएफपी)