1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेनिस में सितारों का जमावड़ा, फिल्म फेस्टिवल शुरू

२ सितम्बर २०१०

डैरन एरोनोफस्काई की फिल्म ब्लैक स्वान की स्क्रीनिंग के साथ ही 67वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो गई. इटली के खूबसूरत वेनिस शहर में लाल कालीन पर नैटली पोर्टमैन और क्वेनटिन टैरनटिनो ने उतर कर समारोह को नया रंग दिया.

https://p.dw.com/p/P2Dz

भारत की ओर से निर्देशक मणिरत्नम की कुछ ही महीनों पहले रिलीज हुई फिल्म रावण और अनुराग कश्यप की द गर्ल इन येलो बूट्स फेस्टिवल में शामिल हो रही है. लेकिन दोनों फिल्में अवॉर्ड की रेस में शामिल नहीं है. रावण फिल्म में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने काम किया लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई.

67. Filmfestival Venedig - Quentin Tarantino
अमेरिकी निर्देशक क्वेनटिन टैरनटिनोतस्वीर: picture-alliance/dpa

अनुराग कश्यप के लिए यह लगातार दूसरा साल है जब वह वेनिस समारोह में शामिल हो रहे हैं. पिछले साल वेनिस में वह देव डी और गुलाल फिल्म के साथ आए थे. इसके अलावा राकेश ओमप्रकाश मेहरा की दिल्ली 6 भी दिखाई गई थी.

लीडो द्वीप पर पलाजो डेल सिनेमा में 67वें फिल्म फेस्टिवल के उदघाटन समारोह में जब सितारों ने आना शुरू किया तो प्रशंसकों ने जोरदार ढंग से उनका स्वागत किया. इटली के राष्ट्रपति जॉर्जो नापोलिटानो भी समारोह में शामिल हुए. इस साल समारोह में अमेरिकी फिल्में बड़ी संख्या में शामिल हुई हैं. पुरस्कार की दौड़ में ऑस्कर पुरस्कार विजेता सोफिया कोपोला की कॉमेडी फिल्म समव्हेयर और विन्सेंट गैलो की प्रोमिसेस रिटन ऑन वॉटर हैं.

इसके अलावा कैली राइशार्ड् की मीक्स कटऑफ और जूलियन श्नेबल की मीरल भी दिखाई जाएगी. मुकाबले से बाहर की श्रेणी में बेन एफलेक की द टाउन और केन्ट जोन्स की ए लैटर टू एलिया भी दर्शकों को देखने को मिलेगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा