1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेस्ट इज वेस्ट में रोल से उत्साहित इला अरुण

२३ नवम्बर २०१०

वेस्ट इज वेस्ट फिल्म में ओम पुरी की पत्नी का किरदार निभा रहीं गायिका और अभिनेत्री इला अरुण को विश्वास है कि पाकिस्तानी महिलाओं को उनकी अदाकारी पसंद आएगी क्योंकि वह उन्हीं का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

https://p.dw.com/p/QFgw
तस्वीर: UNI

वेस्ट इज वेस्ट 1999 में बनी फिल्म ईस्ट इज ईस्ट की सीक्वेल है और इला अरुण ओम पुरी की पत्नी के रोल में हैं जो पाकिस्तान में है. इला अरुण ने बताया, "पाकिस्तानी महिलाएं मुझे प्यार करेंगी क्योंकि मैं उनकी जिंदगी को पर्दे पर ला रही हूं." इस फिल्म में आकिब खान, लिंडा बासेट, जिमी मिस्त्री हैं. यह फिल्म वहीं से शुरू होगी जहां से ईस्ट इज ईस्ट खत्म होती है.

1999 की ईस्ट इज ईस्ट का निर्देशन डेमियन ओडोनेल ने किया था और एक पाकिस्तानी ब्रिटिश परिवार के जीवन की दिक्कतों को दिखाया था. फिल्म को आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म का अवॉर्ड मिल चुका है. ईला अरुण ने बताया कि लोग वेस्ट इज वेस्ट को उसके पहले पार्ट से ज्यादा बेहतर बता रहे हैं. उनका मानना है कि ऐसी फिल्म के सीक्वेल के लिए काम करना आसान होता है जो पहले हिट रही होती है.

"मेरे लिए यह अच्छा अवसर है. जो लोग फिल्म देखने के लिए आएंगे वे बड़ी उम्मीदों के साथ आएंगे." उन्होंने बताया कि फिल्म का सीक्वेल सिर्फ कॉमेडी नहीं है. "जब आप किसी फिल्म का दूसरा हिस्सा बनाते हैं तो यह डर होता है कि लोग फिल्म को पसंद करेंगे या नहीं. पहले पार्ट में तो सिर्फ कॉमेडी थी लेकिन इस बार फिल्म की कहानी में दूसरे पहलू भी दिखाए गए हैं." यह फिल्म महिला के संघर्ष की कहानी है.

वेस्ट इज वेस्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में दिखाई जा रही है. टोरंटो, अबूधाबी और लंदन फिल्म महोत्सव में यह पहले ही दिखाई जा चुकी है. इला अरुण कहती हैं कि तीन फिल्म महोत्सव में लाल कालीन पर चलने के बाद आईएफएफआई में लाल कालीन पर चलना जरा अलग है. अपनी व्यस्तताओं में फंसे ओम पुरी और आकिब खान आईएफएफआई में नहीं आ पाए और इला अरुण का कहना है कि उन्हें दोनों की कमी खलेगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा