1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शब्दकोश में 'सेल्फी' और 'हैशटैग'

१९ मई २०१४

इंटरनेट ने 'यूजर्स' को नए शब्द दिए हैं. 'वॉल' का मतलब अब केवल दीवार नहीं रह गया है. पुराने शब्दों का अर्थ बदल रहा है और नए शब्द धीरे धीरे शब्दकोष में भी अपनी जगह बनाने लगे हैं. 'सेल्फी' भी इस सूची में जुड़ गया है.

https://p.dw.com/p/1C2Wk
तस्वीर: picture alliance/landov

अंग्रेजी का शब्द 'सेल्फ' यानि 'खुद'. इसी से बना है 'सेल्फी' यानि खुद की तस्वीर लेना. फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेट्वर्किंग साइटों पर अपनी तस्वीरें डालने के चलन ने इस शब्द को जन्म दिया. मेरियम वेब्स्टर डिक्शनरी ने अब इसे अंग्रेजी के शब्द के रूप में स्वीकृति दे दी है. 'सेल्फी' अब केवल एक शब्द नहीं रह गया है, बल्कि इंटरनेट के जानकारों के लिए शोध का विषय भी बन गया है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में सेल्फी का आत्मसम्मान में कमी से संबंध खोजा गया. अपनी तस्वीरें खींच कर उन्हें लगातार इंटरनेट पर डालने का मतलब है कि कोई व्यक्ति लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है और ऐसा तब होता है अगर वह बहुत अकेला है या वह आत्मसम्मान की कमी से जूझ रहा है.

Barack Obama David Cameron Helle Thorning Schmidt Selfie
ओबामा और कैमरन की मशहूर सेल्फीतस्वीर: Roberto Schmidt/AFP/Getty Images

'सेल्फी' के अलावा 'हैशटैग' को भी इस सूची में जोड़ा गया है. 'हैशटैग' (#) की शुरुआत ट्विटर से हुई. इसका मकसद एक ही विषय पर चर्चा कर रहे अलग अलग लोगों को एक दूसरे से जोड़ना था. धीरे धीरे यह इतना लोकप्रिय हुआ कि फेसबुक ने भी इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया. कोई बड़ा राजनीतिक और सामाजिक मुद्दा हो या फिर रोजमर्रा की आम सी बात, अब लोग हर चीज के साथ हैशटैग का इस्तेमाल करने लगे हैं. नाइजीरिया में स्कूली छात्राओं के अपहरण के बाद #BringBackOurGirls को लाखों बार इस्तेमाल किया गया.

अनफ्रेंड और हॉट स्पॉट

फेसबुक के इस्तेमाल ने कई नए शब्दों को जन्म दिया है. इस बार 'अनफ्रेंड' को भी वेब्स्टर शब्दकोश में जगह मिल गयी है. 'अनफ्रेंड' यानि किसी को अपने दोस्तों की सूची से निकाल देना. इसी तरह 'हॉट स्पॉट' को भी वेब्स्टर ने मान्यता दे दी है. 'हॉट स्पॉट' ऐसी जगह है, जहां 'वाई फाई' से जुड़ा जा सकता है. स्टारबक्स जैसे रेस्तरां ग्राहकों को लुभाने के लिए मुफ्त में इस तरह के 'हॉट स्पॉट' मुहैया कराते हैं.

'ई-मेल' को तो सालों पहले ही डिक्शनरी में जगह मिल गयी थी, अब 'ई-वेस्ट' भी इसमें जुड़ गया है. यह इलेक्ट्रॉनिक कचरा है जो कंप्यूटर और स्मार्टफोन में जगह लेता है. डिजिटल दुनिया से ही कई अन्य शब्दों को भी वेब्स्टर ने जगह दी है. इसमें 'ट्वीप' और 'स्पॉइलर अलर्ट' शामिल हैं. इसी तरह 'क्राउडफंडिंग', 'डिजिटल डिवाइड' और 'बिग डाटा' को भी शामिल किया गया है.

खाने की बर्बादी और फोटोग्राफी

साथ ही खाने पीने से जुड़े शब्द भी हैं. मिसाल के तौर पर वियतनाम का मुख्य खाना 'फो' और मुर्गे और बतख से बना 'टरडकन' भी अंग्रेजी के शब्दों में शामिल हो गया है. इसी तरह 'फ्रीगन' भी है. 'फ्रीगन' वे लोग हैं जो खाने की बर्बादी रोकने के लिए सुपरमार्केट और रेस्तरां के बड़े बड़े कूड़ेदान में खाना ढूंढते हैं.

मेरियम वेब्स्टर हर साल नए शब्दों को अपने शब्दकोश में जगह देता है ताकि भाषा का विकास हो सके. इस बार 150 शब्दों को जोड़ा गया है.

रिपोर्ट: ईशा भाटिया (एपी)

संपादन: महेश झा