1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शानदार जीत से टीम इंडिया सुपर-8 में

२ मई २०१०

सुरेश रैना की शानदार सेंचुरी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 14 रन से हराया. लगातार दूसरी जीत के साथ सुपर-8 में पहुंची टीम इंडिया. कप्तान धोनी ने जारी रखना है ऐसा ही प्रदर्शन.

https://p.dw.com/p/NCkw
मैच के हीरोतस्वीर: AP

दक्षिण अफ्रीका की तरफ़ से कैलिस ने 73 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 54 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से ये स्कोर खड़ा किया. जी सी स्मिथ और डे विलर्स ने 36 और 31 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित ओवरों में जीत के लिए ज़रूरी रन नहीं बना सकी और 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए.

रैना के 101 रनों की बदौलत भारत ने 186 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया. युवराज और धोनी ने भी बढ़िया हाथ दिखाए. सुरेश रैना टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 100 रन ठोंकने वाले भारत के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. वैसे भी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में सौ रन बनाने वाले रैना के अलावा दो ही बल्लेबाज़ हैं. इसमें वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल और न्यूज़ीलैंड के मैक्कुलम हैं.

Graeme Smith, Kapitän der südafrikanischen Cricketmannschaft
नहीं जीत सकी दक्षिण अफ्रीकातस्वीर: AP

मैच में रविवार को गौतम गंभीर और ज़हीर ख़ान नहीं खेले. भारत की शुरुआत बहुत ही ख़राब रही 32 रनों पर उसके 2 विकेट गिर चुके थे. भारतीय बल्लेबाज़ों को अफ्रीका के पेस बॉलर्स के सामने टिकने में मुश्किल हो रही थी. नौ ओवरों मे भारत बमुश्किल 56 रनों पर पहुंचा.

लेकिन सुरेश रैना ने पारी संभाली और बहुत आसानी से शॉट खेले. तब तक तीन चौके और दो छक्के रैना ने मारे. 18 वें ओवर में यूसुफ पठान के साथ मिलकर उन्होंने 25 रन ठोंक दिए.101 रन बनाते ही रैना आउट हुए. आउट होने तक वे नौ चौके और 5 छक्के लगा चुके थे. आख़िरी बॉल पर कप्तान धोनी ने भारत के लिए छक्का मारा और स्कोर 186 पर पहुंचा. द अफ्रीका ने तेज़ खेलना शुरू किया लेकिन कालिस के अलावा कोई बल्लेबाज़ अच्छा नहीं खेल सका. बढ़ते रनरेट के बावजूद टीम इंडिया जीत की उम्मीदें मज़बूत होती चली गई.

रिपोर्टःएजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः एम गोपालकृष्णन