1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाल्के को हरा कर म्यूनिख टॉप पर

४ अप्रैल २०१०

जर्मन फ़ुटबॉल लीग बुंडेसलीगा के मैच में बायर्न म्यूनिख ने दो मिनट में दो गोल कर शाल्के पर 2-1 की जीत दर्ज की है. म्यूनिख की टीम एक बार फिर लीग में टॉप पर आ गई है. आधे मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेली म्यूनिख.

https://p.dw.com/p/MmjW
फिर टॉप परतस्वीर: AP

फ़्रांक रिबेरी ने म्यूनिख के लिए पहला गोल मैच के 25वें मिनट में किया और कुछ ही देर बाद थॉमस म्यूलर ने बायर्न म्यूनिख के लिए एक और गोल कर 2-0 की बढ़त दिला दी. पांच मिनट बाद ही शाल्के के केविन कुरान्यी ने एक गोल कर बढ़त को कम कर दिया. 41वें मिनट में मैच का रुख़ बदलता दिखाई दिया जब म्यूनिख के हमीट एल्टिनटॉप को छह मिनट में दो बार चेतावनी दी गई और फिर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

Hao Junmin
तस्वीर: AP

बायर्न म्यूनिख 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी लेकिन फिर भी वह अपनी बढ़त को बचाने में सफल रही. शाल्के की टीम को मनोवैज्ञानिक और खिलाड़ियों की संख्या के हिसाब से बढ़त हासिल थी लेकिन म्यूनिख से बराबरी करने का मौक़ा वह नहीं पा सकी. इस तरह से शाल्के एक बार फिर बायर्न से लीग टेबल में पीछे हो गई है और अब महज़ पांच लीग मैच बचे हैं.

संघर्षपूर्ष जीत के बाद बायर्न म्यूनिख 59 अंकों के साथ टॉप पर है, दूसरे स्थान वाली शाल्के से उसके एक अंक ज़्यादा है जबकि बायर लिवरकुज़ेन से वह 6 अंक आगे है. लिवरकुज़ेन की टाइटल की उम्मीदें टूटती नज़र आ रही हैं.

अन्य मैचों में बोरुशिया डोर्टमुंड ने वैर्डर ब्रैमन को 2-1 से हराया और चौथे स्थान पर टीम मज़बूती से बनी हुई है. वीएफ़बी श्टुटगार्ट ने बोरुशिया म्योनचेनग्लाडबाख़ को 2-1 से हराया और अब उसके हैम्बर्ग के साथ 44 अंक हैं. फ़्राइबुर्ग और बोखुम का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा जबकि न्यूरेमबर्ग ने माइन्तज़ पर 2-0 से जीत हासिल की.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उ भ