1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाल्के चैंपियंस लीग से बाहर

१९ मार्च २०१४

बायर लेवरकूजेन के बाद अब जर्मन क्लब शाल्के भी इस साल के चैंपियंस लीग से बाहर हो गया है. प्री क्वार्टर फाइनल के रिटर्न मैच में रियाल मैड्रिड ने उसे 3-1 से हराया. बुधवार को डॉर्टमुंड का मुकाबला जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग से है.

https://p.dw.com/p/1BSIt
तस्वीर: AFP/Getty Images

शाल्के के युवा खिलाड़ी रिटर्न मैच में भी विश्व फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को रोक नहीं पाए. उन्होंने 21वें और 74वें मिनट में दो गोल किए जबकि मेजबान की ओर से तीसरा गोल अल्वारो मोराता ने 75वें मिनट में किया. रोनाल्डो के लिए यह चैंपियंस लीग के इस सीजन में 12वां और 13वां गोल था. अंत में शाल्के के गोलकीपर रॉल्फ फेयरमन ने फुर्ती और चुस्ती तो दिखाई लेकिन वह बहुत काम न आई.

शाल्के के लिए एकमात्र गोल टिम हूगलांड ने किया. 31वें मिनट में किए गए गोल के साथ उन्होंने स्कोर बराबर तो किया था, लेकिन टीम इस रफ्तार को जारी नहीं रख सकी. शाल्के की टीम हार भले गई हो, लेकिन उसका प्रदर्शन तीन हफ्ते पहले घरेलू मैदान पर किए गए प्रदर्शन से बेहतर रहा जब वह 1-6 से हार गई थी.

अपने ही क्लब में प्रशिक्षित आठ खिलाड़ियों के साथ शाल्के ने पिछले मैच की गलतियों से बचने और अपने तालमेल वाले खेल के जरिए विरोधियों को ज्यादा मौका न देने की कोशिश की. इसमें बुंडेसलीगा के क्लब को कुछ सफलता भी मिली क्योंकि पहले राउंड में 6-1 की बढ़त के बाद रियाल अपनी बी टीम के साथ खेल रहा था और रिटर्न मैच में पहले वाला जोश नहीं दिखा रहा था. 19 वर्षीय कान आयहान और 18 वर्षीय माक्स मायर ने अपने पहले मैच में बेहतरीन खेल दिखाया.

UEFA Champions League Real Madrid - FC Schalke 04
तस्वीर: Getty Images

स्पेन के सीजन में इस हफ्ते रियाल और बार्सिलोना के बीच टाइटल का फैसला करने वाला मैच हो सकता है. इसलिए रियाल के कोच कार्लो आंसेलॉटी ने अपनी टीम में भारी फेर बदल किया था. रोनाल्डो के अलावा इकर कासियास, सेर्गियो रामोस और शाबी अलोंसो के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने गेल्जेनकिर्षेन में हुए पहले राउंड में खेला था. लेकिन रियाल की बी टीम ने भी अपना हुनर दिखाया.

मंगलवार को हुए दूसरे मैच में ब्रिटिश क्लब चेल्सी तुर्की के गालातासाराय को रिटर्न मैच में 2-0 से मात देकर चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा. लंदन में हुए मैच में चेल्सी के लिए सैमुएल एचो ने चौथे मिनट में और गैरी काहिल ने 42वें मिनट में गोल किया. तुर्की में हुआ पहला मैच 1-1 से बराबर रहा था. चेल्सी की टीम में जर्मन राष्ट्रीय टीम में खेलने वाले आंद्रे शुर्ले भी खेलते हैं.

बुधवार को जर्मन क्लब अपने मैदान पर जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग से भिड़ रहा है. उसने पहले राउंड में जेनिट को 4-2 से हराया था. आद का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर यूनाइटेड और ग्रीस क्लब ओलंपियाकोस पिरेओस के बीच है.

एमजे/एएम (डीपीए)