1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाहिद के साथ विशाल भारद्वाज की नई फिल्म

२८ मई २०१५

बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार विशाल भारद्वाज हैदर के बाद अगली फिल्म बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं. द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि वाली इस फिल्म में उनके दो पुराने स्टार सैफ अली खान और शाहिद कपूर होंगे.

https://p.dw.com/p/1FXWX
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images

विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर पिछले वर्ष रिलीज हुयी थी. उसे न सिर्फ दर्शकों ने सराहा बल्कि फिल्म समीक्षकों को भी बेहद पसंद आयी. विशाल ने अपनी अगली फिल्म की योजना बना ली है. बताया जा रहा है कि फिल्म का नाम रंगून है. फिल्म की कहानी द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि में प्रेम त्रिकोण पर आधारित होगी. रंगून में भारतीयों ने भारतीयों से ही लड़ाई लड़ी थी क्योंकि कुछ भारतीय ब्रिटिश आर्मी की ओर से लड़ रहे थे तो कुछ सुभाषचंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी से.

फिल्म में सैफ अली खान, कंगना रनौत और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका निभाएंगे. सैफ अली खान ने ओंकारा में और शाहिद कपूर ने कमीने तथा हैदर में विशाल के साथ काम किया है. ये दोनों अभिनेताओं के करियर की बेहतरीन फिल्में मानी जाती है. कंगना पहली बार विशाल के साथ फिल्म करेंगी. चर्चा है कि हाल ही में पेरिस में विशाल और कंगना ने मुलाकात की और कंगना फिल्म करने के लिए राजी हो गईं. यह विशाल की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी.

ट्विटर पर 60 लाख प्रशंसक

इस बीच अभिनेता शाहिद कपूर के प्रशंसकों की संख्या ट्विटर पर 60 लाख हो गई है. वर्ष 2003 में फिल्म "इश्क विश्क" से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाले शाहिद कपूर ने इसके लिये अपने प्रशंसकों का आभार जताया है.

शाहिद ने ट्विटर पर थैंक यू लिखकर अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा “प्यार एवं समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया. 60 लाख प्रशंसक और अभी तो शुरुआत हो रही है. आप सभी का धन्यवाद.”

शाहिद इन दिनों अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म उड़ता पंजाब में काम कर रहे हैं. फिल्म में करीना कपूर और आलिया भट्ट की भी अहम भूमिका है.

एमजे/आरआर (वार्ता)