1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाह अब्दुल्ला की हत्या की साजिश में चार के खिलाफ मुकदमा

२२ नवम्बर २०१६

सऊदी अरब में दिवंगत शाह अब्दुल्लाह की हत्या साजिश रचने के आरोपों में अल कायदा के चार संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा शुरू हुआ है. सऊदी मीडिया की रिपोर्टों में ये बात कही गई है.

https://p.dw.com/p/2T3ti
Saudi-Arabiens König Abdullah ist tot
तस्वीर: Reuters/D. Martinez

मीडिया रिपोर्टों में शाह की हत्या की साजिश के बारे में ज्यादा ब्यौरा नहीं दिया गया है कि कब यह रची गई. लेकिन बताया गया है कि इन लोगों पर चरपमंथी गुटों से संबंध करने, अल कायदा के एक नेता से बात करने और सऊदी युवकों को भर्ती करने के आरोप भी तय किए गए हैं.

डेली अरब न्यूज अखबार ने लिखा है, "दिवंगत शाह अब्दुल्ला की हत्या की साजिश के आरोप में एक विशेष अपराधिक अदालत में अल कायदा के चार आतंकवादियों के खिलाफ मुदकमा शुरू हुआ है.” रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों को पहले अन्य चरमपंथी आरोपों में दोषी करार दिया जा चुका है.

सऊदी अरब ने लगभग एक दशक पहले अपने यहां अल कायदा के नेटवर्क को खत्म कर दिया था लेकिन उसके बावजूद वहां कई मस्जिदों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले हुए हैं जिसके लिए अधिकारी इस्लामिक स्टेट को जिम्मेदार बताते हैं.

देखिए किस राजा के पास कितनी दौलत है

अल अरबिया की खबर के अनुसार ये चार लोग 47 सदस्यों वाली उस आतंकवादी ईकाई के सदस्य हैं जिसका भंडाफोड़ सऊदी अधिकारियों ने किया है. शाह अब्दुल्ला का जनवरी 2015 में निधन हुआ था और अब उनके भाई शाह सलमान देश की बागडोर संभाल रहे हैं. शाह अब्दुल्ला ने 1996 से 2005 तक सऊदी अरब पर शासन किया था.

एके/वीके (रॉयटर्स)