1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शिवपुरी में रेल हादसा, 20 की मौत

२० सितम्बर २०१०

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हुए रेल हादसे में 20 लोगों की मौत हुई है और 40 से ज्यादा घायल हुए हैं. राज्य के बदरवास ट्रेन स्टेशन पर यह हादसा तब हुआ जब स्टेशन पर खड़ी यात्री ट्रेन से मालगाड़ी टकरा गई.

https://p.dw.com/p/PGLS
फाइल फोटोतस्वीर: AP

सोमवार तड़के शिवपुरी में भारी बारिश के दौरान यह दुर्घटना हुई. पश्चिम मध्य रेलवे सीपीआरओ ने दस लोगों की मौत की पुष्टि की लेकिन यह भी कहा कि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20 हो गया है.

समझा जाता है कि मालगाड़ी के ड्राइवर ने सिग्नल नहीं देखा और स्टेशन पर खड़ी इंदौर ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस से जा टकराया. सामने से हुई टक्कर के कारण पैसेंजर ट्रेन की दो बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई. शिवपुरी के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट राजकुमार पाठक ने जानकारी दी कि बोगियों को बुरी तरह क्षति पहुंची है.

घायलों को गुना और शिवपुरी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पाठक ने दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "ये जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि दुर्घटना कैसे हुई. लेकिन हम इतना कह सकते हैं कि टक्कर के समय यात्री ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी थी."

शिवपुरी के एसपी राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि दो जनरल बोगियों में से छह शव निकाले गए हैं.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि टक्कर स्थानीय समय के हिसाब से सुबह पौने पांच बजे हुई. भारी बारिश के कारण राहत काम में मुश्किल हुई. दुर्घटना स्थल पर कोटा और झांसी से राहत ट्रेन भेज दी गई.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें