1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शीला दीक्षित के मजाक पर हाई कमिश्नर तलब

७ अक्टूबर २०१०

भारत ने न्यूजीलैंड में एक टीवी शो के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री शीली दीक्षित का मजाक उड़ाए जाने पर नाराजगी जताई है. नई दिल्ली में न्यूजीलैंड के उच्चायुक्त को विदेश विभाग में तलब कर सफाई मांगी गई.

https://p.dw.com/p/PXpK
तस्वीर: UNI

बताया जाता है कि न्यूजीलैंड के उच्चायुक्त ने घटना पर बेहद अफसोस जताते हुए माफी मांगी है. दीक्षित का मजाक उड़ाने वाले टीवी एंकर पॉल हेनरी ने इससे पहले न्यूजीलैंड के गवर्नर जनरल सर आनंद सत्यानंद पर भी इसी तरह की नस्लवादी टिप्पणियां की हैं. सत्यानंद भारतीय मूल के हैं. हेनरी ने दीक्षित के नाम को बार बार दोहरा कर मजाक बनाया. इस पर भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने मंत्रालय को निर्देश दिया कि भारत की नाराजगी को न्यूजीलैंड तक पहुंचाया जाए.

विदेश मंत्रालय में तबल न्यूजीलैंड के उच्चायुक्त रुपर्ट हॉलब्रॉ ने कहा कि इस तरह के मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उच्चायुक्त ने अपनी तरफ से इस घटना पर माफी मांगी है और कहा है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री को वह अपनी माफी भेजेंगे.

न्यूजीलैंड के दूत के साथ मुलाकात के बाद भारत सरकार ने उम्मीद जताई कि दोषी टीवी एंटर के खिलाफ कार्रवाई होगी. सरकारी बयान के मुताबिक, "उन्हें यह बता दिया गया है कि सरकार इस तरह की नस्लीय टिप्पणी की कड़ी निंदा करती है. यह बेहद अफसोस की बात है कि यह टिप्पणी मुख्य धारा के मीडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले संस्थान के जरिए प्रसारित की गई है, खास कर न्यूजीलैंड जैसे लोकतांत्रिक देश में, जहां विभिन्न संस्कृतियों के लोग रहते हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम