1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शूमाखर के स्वस्थ होने का भरोसा

१२ मार्च २०१४

स्की दुर्घटना में घायल मिषाएल शूमाखर के परिवार को पूरा "विश्वास" है कि फॉर्मूला वन के दिग्गज दोबारा स्वस्थ हो जाएंगे. पिछले साल स्की दुर्घटना के बाद से शूमाखर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1BNna
तस्वीर: TOSHIFUMI KITAMURA/AFP/GettyImages

29 दिसंबर 2013 के हादसे के बाद से डॉक्टरों ने मिषाएल शूमाखर को कृत्रिम कोमा में रखा हुआ है. पूर्वी फ्रांस के मेरिबेल स्की रिसॉर्ट में स्की करते हुए शूमाखर का सिर पत्थर से टकरा गया था. जिसके बाद उनके सिर में गंभीर चोटें आई थीं. शूमाखर के परिवार की तरफ से जारी बयान में उनकी मैनेजर सबीने केम ने कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि मिषाएल इस संकट से निकल जाएंगे और जाग जाएंगे. कभी कभी छोटे, उत्साहजनक संकेत मिल रहे हैं. लेकिन हमें पता है कि यह वह समय है जब हमें बहुत धैर्य रखना होगा."

फ्रांस के ग्रेनोबेल में स्थित अस्पताल में शूमाखर का इलाज चल रहा है. 30 जनवरी को जारी एक बयान में परिवार ने कहा था कि शूमाखर को नींद में रखने वाली दवाएं कम की जा रही हैं ताकि उनके जागने की प्रक्रिया शुरू हो सके. बयान में कहा गया है, "मिषाएल को गंभीर चोटें आईं हैं. हम सभी के लिए यह समझना मुश्किल है कि मिषाएल जो कि पिछले कुछ खतरनाक हादसों में जीत कर लौटे हैं. इस तरह की साधारण स्थिति में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं." साल 2009 में स्पेन में एक मोटरबाइक हादसे में शूमाखर घायल हो गए थे. उस वक्त उन्हें सिर और गर्दन में चोटें आई थीं. लेकिन उन्हें अस्पताल से पांच घंटे बाद ही छुट्टी दे दी गई थी. फॉर्मूला वन की जोखिम भरी दुनिया से रिटायर होने के बाद भी शूमाखर उच्च रोमांच वाले अपने शौक पूरे करते आए हैं. वह मोटरबाइक, पैराशूट छलांग, स्की और पर्वतारोहण का भी शौक रखते हैं.

केम ने एक बार फिर शूमाखर की पत्नी और दो बच्चों की निजता का आग्रह किया. साथ ही शुभचिंतकों के समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया. केम ने कहा, "मैं सभी को याद दिलाना चाहूंगी कि मिषाएल अपने परिवार को लोगों की नजरों से दूर रखते आए हैं और उनकी निजी जिंदगी की रक्षा की है."

एए/एएम (एएफपी, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी