1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शेन वार्न पर जुर्माना और पाबंदी

७ जनवरी २०१३

क्रिकेट के महान गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न घरेलू मैच के दौरान खुद पर काबू नहीं रख पाए और वेस्ट इंडीज के मार्लन सैमुएल्स से अपशब्द कह दिए. इसके बाद उन पर जुर्माना और पाबंदी लगा दी गई. वार्न ने गलती मानी.

https://p.dw.com/p/17FAj
तस्वीर: dapd

मेलबर्न स्टार्स के कप्तान वार्न ने मेलबर्न रेनेगेड्स के सैमुएल्स को बेहद आपत्तिजनक बात कह दी. इससे पहले सैमुएल्स ने रन लेने के दौरान वार्न की टीम के डेविड हसी को धक्का दिया था. ऑस्ट्रेलिया के घरेलू बिग बैश टूर्नामेंट में इसके बाद जब सैमुएल्स दोबारा बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वार्न उनके बिलकुल पास पहुंच गए और अपशब्द कहे. अश्वेत खिलाड़ी सैमुएल्स वेस्ट इंडीज की राष्ट्रीय टीम में खेलते हैं.

अगले ओवर में फील्डिंग कर रहे वार्न ने गेंद सीधे सैमुएल्स की छाती पर फेंकी. अपशब्दों की बारिश से परेशान हो रहे सैमुएल्स वॉर्न के गेंद फेंकने से ऐसे झल्लाए कि उन्होंने बल्ला फेंक दिया. इसके बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से झगड़ने लगे और अंपायरों को बीच में आना पड़ा. इस घटना के बाद वार्न पर एक मैच की पाबंदी लगा दी गई और उन्हें 4,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना देने को कहा गया.

इस घटनाक्रम के बाद लसित मलिंगा की गेंद को खेलते हुए सैमुएल्स की आंख में चोट लग गई और खून बहने लगा. उन्हें इसी हालत में रिटायर होना पड़ा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनों खिलाड़ियों पर आरोप लगाए और वार्न को दोषी पाया गया.

Flash-Galerie Shane Warne mit Liz Hurley
हर्ले के साथ वार्नतस्वीर: picture alliance / dpa

विश्व क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शेन वार्न पर अंपायर के फैसले को न मानने, मैदान पर अपशब्द कहने और शारीरिक छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया. हालांकि उन्हें गुस्से में वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी की तरफ गेंद फेंकने के मामले में बरी कर दिया गया.

सैमुएल्स पर भी दो आरोप लगाए गए, जिनमें शारीरिक छेड़छाड़ और अभद्र भाषा का इस्तेमाल है. हालांकि उनके आरोपों पर आगे कार्रवाई नहीं हुई है क्योंकि वह आंख में लगी गंभीर चोट का इलाज करा रहे हैं.

विवाद और करिश्मा

शेन वार्न को दुनिया का सबसे बड़ा लेग स्पिनर माना जाता है, जिनके खाते में 708 टेस्ट विकेट हैं. लेकिन ग्राउंड के बाहर उनकी तमीज को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं. 43 साल के वार्न कई बार क्रिकेट के नियम तोड़ने के दोषी करार दिए जा चुके हैं, जबकि निजी जीवन में भी उनके रंग ढंग को लेकर सवाल उठते रहे हैं.

शादीशुदा जिंदगी के बीच वार्न कई बार दूसरी लड़कियों के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा में रहे हैं, जबकि फिलहाल वह ब्रिटेन की अभिनेत्री लिज हर्ले के साथ रह रहे हैं. हर्ले के साथ उनका अफेयर तब शुरू हुआ, जब 47 साल की यह अभिनेत्री भारतीय उद्योगपति अरुण नायर के साथ शादीशुदा थी.

हालांकि क्रिकेट में वार्न का कोई जोड़ नहीं था, फिर भी उन्हें कभी ऑस्ट्रेलिया की टीम का कप्तान नहीं बनाया गया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वार्न ने भारतीय क्रिकेट लीग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की और पहले ही एडिशन में उसे विजेता बना दिया.

वार्न को अफसोस

ताजा घटना के बाद वार्न मंगलवार रात का अहम मैच नहीं खेल पाएंगे. उनकी टीम को सिडनी थंडर से भिड़ना है. वार्न का कहना है कि उन्होंने जरूरत से ज्यादा तूल दे दिया, "पिछली रात मैंने जो कुछ किया, उस पर मुझे अफसोस है. लेकिन मुझे जितनी कड़ी सजा मिली है, उस पर भी मुझे अफसोस है. मैं समझता हूं कि वह बहुत कड़ी थी."

वार्न ने माना कि वह लक्ष्मणरेखा पार कर गए, "मैंने एक मैच की पाबंदी को स्वीकार करने का फैसला किया है. मैं अपनी टीम के लिए कह रहा था और शायद बहुत आगे निकल गया."

एजेए/ओएसजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी