1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शेयर कारोबार रोकने पर ढाका में हंगामा

१० जनवरी २०११

बांग्लादेश पुलिस ने उग्र निवेशकों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. निवेशक शेयरों की कीमतों में भारी गिरावट के बाद कारोबार को रोकने का विरोध करते हुए हिंसा पर उतर आए.

https://p.dw.com/p/zvoA
तस्वीर: picture-alliance/dpa

एक घंटे से भी कम समय चले कारोबार के दौरान शेयरों के भाव 9.25 फीसदी से गिर गए. कई सौ उग्र निवेशकों ने इसके बाद ढाका स्टॉक एक्सचेंज के आसपास गाड़ियों की तोड़फोड़ की और रास्ते जाम कर दिए. उन्हें हटाने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा.

निवेशकों की शिकायत है कि बेइमान दलालों और कारोबारियों ने शेयरों की कीमतों में हेरफेर किया है. स्टॉक मार्केट के अधिकारियों और प्रबंधकों ने इस पर कोई टिप्पणी देने से इनकार कर दिया लेकिन सोमवार को ही इस बारे में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया है.

बाजार को स्थिर रखने की शेयर मार्केट के अधिकारियों और बैंकों की कोशिश के बाद भी पिछले महीने की शुरुआत से ही शेयरों की कीमत गिरती रही. इसके बाद विरोध प्रदर्शन भी हुए. 5 दिसंबर से बेंचमार्क सूचकांक 27 फीसदी गिर गया है.

बढ़ती कीमतों को काबू में रखने के लिए बांग्लादेश की सेंट्रल बैंक ने कैश रिजर्व रेश्यो को साढ़े पांच फीसदी से बढ़ा कर छह फीसदी कर दिया. कई बैंकों ने अपने सुरक्षित धन का 75 फीसदी शेयर मार्केट में लगा रखा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी