1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शोएब अख्तर और शोएब मलिक की वापसी

४ जून २०१०

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में दो शोएबों की वापसी हो गई है. अनुशासनात्मक कार्रवाई झेल रहे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को वापस बुला लिया गया है, जबकि एशिया कप के लिए पाबंदी लगने और हटने के बाद शोएब मलिक की भी वापसी हुई.

https://p.dw.com/p/Nhla
तस्वीर: AP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीन महीने पहले शोएब मलिक पर साल भर की पाबंदी लगाई थी. लेकिन उन्हें बीच में ही वापस बुला लिया गया. उधर, शोएब अख्तर को साल भर बाद चुपचाप टीम में वापस बुला लिया गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट के कप्तान शाहिद अफरीदी ने लाहौर में बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड समझता है कि 34 साल के शोएब अख्तर अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं. उन्होंने कहा, "यह सही है कि उन्होंने काफी वक्त से क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन हमारा मानना है कि अभी उनके अंदर कुछ सालों का क्रिकेट बचा हुआ है और हम उसका इस्तेमाल करना चाहते हैं."

Shoaib Akhtar Mai 2009
तस्वीर: AP

अख्तर ने आखिरी बार पिछले साल मई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेला था, उसके बाद उनके घुटने का ऑपरेशन किया गया. पीसीबी के चेयरमैन एजाज बट का कहना है कि उन्हें और मलिक को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद टीम में शामिल किया गया.

मलिक पर हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद साल भर की पाबंदी लगा दी गई थी. उन पर अनुशासन तोड़ने के आरोप लगे थे. बोर्ड ने छह अन्य क्रिकेटरों पर भी जुर्माना या पाबंदी लगाई थी.

बट का कहना है कि जहां तक अनुशासन का सवाल है, वह मानते हैं कि बोर्ड ने पहले कुछ नरम रवैया अपनाया लेकिन अब इस मामले में कोई ढील नहीं बरती जाएगी. उन्होंने बताया कि टीम मैनेजमेंट को भारी भरकम शक्ति दे दी गई है और कोई भी खिलाड़ी अगर दुर्व्यवहार करता है, तो उसे घर भेजा जा सकता है.

15 जून से एशिया कप शुरू हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के अलावा दूसरे एशियाई देश भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें होंगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा मोंढे