1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शोएब का तलाक

७ अप्रैल २०१०

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को अपनी पहली पत्नी से तलाक मिल गया है. इस प्रकार अब सानिया मिर्ज़ा के साथ उनकी शादी के रास्ते में कोई रुकावट नहीं रह गई है.

https://p.dw.com/p/Mp4E
सारी रुकावटें दूरतस्वीर: AP

टेलिविज़न के पर्दे पर चार दिनों के नाटक के बाद अब शोएब ने आएषा सिद्दिकी को तलाक दे दी है. इससे पहले उन्होंने इस शादी को मान्यता देने से इंकार कर दिया था. उनका कहना था कि उन्हें धोखा देते हुए टेलिफ़ोन पर निकाह करवाया गया था.

तीन दिन पहले शोएब मलिक हैदराबाद पहुंचे थे और 15 अप्रैल को टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा के साथ उनका निकाह तय हुआ था. इस बीच सोमवार को आएषा सिद्दिकी की ओर से शोएब के ख़िला़फ़ एक एफ़आईआर दर्ज किया गया था, जिसमें धोखेबाज़ी और ख़ामोश रहने के लिए धमकी देने के आरोप शामिल थे. इसके बाद जांच पूरी होने तक की अवधि के लिए शोएब का पासपोर्ट ज़ब्त कर लिया गया था.

इस बीच आएषा के वकील ने कहा है कि तलाक की मांग पूरी हो जाने के बाद शोएब के ख़िलाफ़ शिकायत वापस ले ली गई है. कहा जा रहा है कि एक स्थानीय राजनीतिज्ञ ने दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाई है. इसके मुताबिक अब तक निकाह से इंकार कर रहे शोएब तलाक देने को राज़ी हुए.

भारत और पाकिस्तान के समाचार साधनों में इस विवाद को काफ़ी व्यापक रूप से पेश किया जा रहा था. शोएब का पासपोर्ट ज़ब्त होने के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री कुरेशी ने कहा था कि उनकी सरकार शोएब मलिक की पूरी मदद करेगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: राम यादव