1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शोएब की धमाकेदार वापसी, श्रीलंका को रुलाया

१५ जून २०१०

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने वनडे क्रिकेट में जोरदार वापसी की. एशिया कप के पहले मैच में शोएब की तूफानी रफ्तार ने श्रीलंका की हालत खराब की. दोनों सलामी बल्लेबाज पैवेलियन लौटे.

https://p.dw.com/p/Nr1y
तस्वीर: AP

140, 145, 147 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे शोएब पूरी लय में दिख रहे हैं. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर यह गेंदबाज पहले से कहीं ज्यादा फिट लग रहा है. श्रीलंका के खिलाफ अब तक उन्होंने चार ओवर फेंके हैं. एक ओवर मेडेन रहा. अब तक उन्होंने 11 रन देकर एक विकेट झटका है.

शोएब और मोहम्मद आसिफ की जोड़ी की आगे श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा ने संभलकर खेलने की कोशिश की. काफी देर तक दोनों विकेट बचाने में कामयाब भी रहे लेकिन दोनों से रन नहीं बन पा रहे थे. आखिरकार सातवें ओवर में थरंगा का धैर्य टूटा. शोएब की तेज शार्ट पिच बॉल में थरंगा में स्लिप में कैच थमा बैठे. लंबे वक्त के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शोएब अपने बाज की तरह दोनों हाथ लहराते हुए, मुस्कुराते हुए देखे गए.

थोड़ी ही देर में आसिफ ने भी पाकिस्तान को एक बेशकीमती विकेट दिया. उन्होंने 18 रन पर खेल रहे कप्तान दिलशान को वापस भेजा. फिलहाल क्रीज पर कप्तान कुमार संगकारा और अनुभवी बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं. उनके सामने शोएब, आसिफ, मोहम्मद आमेर और अब्दुल रज्जाक जैसे गेंदबाज हैं. पाकिस्तान की मजबूत गेंदबाजी की वजह से श्रीलंका को रन बनाने में कष्ट हो रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे