1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शोएब सानिया को मिलेगा सोने का ताज

१२ अप्रैल २०१०

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा जल्द ही शादी कर रहे हैं. पाकिस्तान के एक मंत्री ने घोषणा की है कि शादी के बाद शोएब और सानिया के पाकिस्तान आने पर उन्हें सोने का ताज पहनाया जाएगा.

https://p.dw.com/p/MtLq
तस्वीर: AP

पाकिस्तान की जनसंख्या कल्याण मंत्री फ़िरदौस आशिक़ अवान शोएब मलिक के गृहनगर सियालकोट से ही सांसद हैं. फ़िरदौस का कहना है कि 15 अप्रैल को हो रही शादी में शामिल होने वह भी हैदराबाद जाने की योजना बना रही हैं. "शोएब और सानिया की शादी में शामिल होने मैं 14 अप्रैल को भारत जा रही हूं. मैं सियालकोट में एक समारोह में शोएब और सानिया को सोने के ताज पहनाऊंगी."

सोने का ताज पहनाए जाने के समारोह में फ़िरदौस कई लोगों को आमंत्रित करने की योजना बना रही हैं जिनमें नेता, व्यापारी और क्रिकेटर भी शामिल होंगे. पाकिस्तानी मंत्री का कहना है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की ओर से वह शादी कर रहे जोड़े को उपहार देंगी. इससे पहले फ़िरदौस ने घोषणा की थी कि वह चाहती हैं कि शोएब और सानिया पाकिस्तान की जनसंख्या नियंत्रण योजना के ब्रैंड अम्बैसडर बनें.

फ़िरदौस का मानना है कि दोनों खिलाड़ियों की शादी से भारत और पाकिस्तान के आपसी रिश्तों को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और दोनों देशों के लोग नज़दीक आएंगे.

इस बीच हैदराबाद पुलिस ने जानकारी दी है कि शोएब मलिक को उनका पासपोर्ट हफ़्ते भर में मिल जाएगा. पुलिस के मुताबिक़ कुछ क़ानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने की ज़रूरत है. पुलिस का कहना है कि शोएब को आयशा सिद्दीक़ी के साथ एक स्थानीय अदालत में पेश होना पड़ेगा ताकि उनके ख़िलाफ़ दर्ज मामलों को बंद किया जा सके.

शोएब की पहली पत्नी होने का दावा करने वाली आयशा सिद्दीक़ी ने शोएब के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जिसके बाद शोएब का पासपोर्ट पुलिस ने ले लिया था. कई दिनों तक आयशा से निकाह की बात से मुकरने के बाद शोएब ने आख़िरकार उन्हें तलाक़ दे दिया है.

रविवार को एक मुस्लिम संगठन ने शोएब और सानिया के शादी से पहले एक साथ रहने पर फ़तवा जारी कर दिया जिसके बाद शोएब सानिया मिर्ज़ा के घर से कहीं और चले गए हैं. हालांकि सानिया के परिवारजनों का कहना है कि शोएब मलिक पहले ही घर से जा चुके हैं और सिर्फ़ उनके रिश्तेदार ही घर में रुके हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार