1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंका की आतिशी पारी के बाद भारत की सधी हुई शुरुआत

२७ जुलाई २०१०

कोलंबो टेस्ट में श्रीलंका की शानदार पारी के जवाब में भारत ने बिना विकेट गंवाए खेल खत्म होने तक 95 रन बनाए हैं. मुरली विजय 22 रनों के साथ और वीरेंद्र सहवाग 64 रनों के साथ क्रीज पर जमे हैं.

https://p.dw.com/p/OVrr
जमे हैं सहवागतस्वीर: AP

जहां भारतीय गेंदबाज़ अपनी करामात दिखाने में नाकाम रहे, वहीं सहवाग और मुरली बिना आउट हुए 95 रन बनाने में कामयाब रहे. भारत की पारी के दौरान अब तक 18 ओवरों में कोई भी आउट नहीं हुआ है. सहवाग और मुरली की बल्लेबाजी ने टीम को प्रोत्साहित किया. सहवाग ने श्रीलंका के गेंदबाजों का बखूबी सामना किया, खासकर पेस बोलर दमिका प्रसाद का, जिनके तीसरे ओवर में सहवाग ने जम कर रन बनाए. अपने 64 रनों में से सहवाग ने 48 रन चौकों से जुटाए. भारत का रन रेट 5.7 के साथ काफी अच्छा रहा.

इससे पहले श्रीलंका ने चार विकेट के नुकसान पर 642 रन बना कर मंगलवार को अपनी पारी घोषित कर दी. श्रीलंका की ओर से चौथा विकेट जयवर्धने का गिरा. 174 के निजी स्कोर पर हरभजन सिंह की गेंद पर सुरेश रैना ने उन्हें लपका.

वहीं वीरेन्द्र सहवाग की गेंद पर द्रविड़ ने संगकारा के तूफान को मुट्ठी में समेट लिया. कुमार संगकारा ने अपने टेस्ट करियर का सातवां दोहरा शतक ठोंका. श्रीलंका ने भारत के गेंदबाज़ों की नाक में दम कर दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादनः ए कुमार