1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंका के खिलाड़ी पर शक नहीं: संगकारा

१० सितम्बर २०१०

श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने इन खबरों को गलत बताया है कि सट्टेबाजों से संपर्क रखने के आरोप में तिलकरत्ने दिलशान भी जांच के दायरे में हैं. संगकारा के मुताबिक इस सिलसिले में किसी श्रीलंकाई खिलाड़ी पर संदेह नहीं है.

https://p.dw.com/p/P8xZ
श्रीलंका के कप्तान संगकारातस्वीर: AP

संगकारा ने कहा, "दिलशान के बारे में जो चर्चाएं चल रही हैं, वे बेबुनियाद हैं. मेरी जानकारी के मुताबिक कोई भी श्रीलंकाई खिलाड़ी सट्टेबाजों से संपर्क रखने के सिलसिले में शक के दायरे में नहीं है. न तो साथी खिलाड़ियों को ऐसा कोई शक है और न ही टीम प्रबंधन और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को."

Cricketspieler Tilakaratne Dilshan
तिलकरत्ने दिलशान का शॉटतस्वीर: AP

ब्रिटिश अखबार डेली मेल ने खबर दी है कि श्रीलंकाई टीम मैनेजर ने आईसीसी की भ्रष्टाचार विरोधी और सुरक्षा यूनिट को एक रिपोर्ट भेजी है. अखबार के मुताबिक संगकारा ने टीम मैनेजर को बताया कि पिछले साल जून में इंग्लैंड में टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान कुछ साथी खिलाड़ियों को शक था कि दिलशान कुछ सट्टेबाजों के साथ देखे गए.

संगकारा ने इन खबरों को गलत बताया है. उन्होंने कभी किसी खिलाड़ी की संदेहास्पद गतिविधियों के बारे में टीम मैनेजमेंट को जानकारी नहीं दी है. वह कहते हैं, "मैंने कभी किसी खास खिलाड़ी के बारे में जानकारी नहीं दी है. सभी खिलाड़ी मुझसे और टीम प्रबंधन से खुल कर बात कर सकते हैं. किसी ने कभी खिलाड़ियों को लेकर ऐसा कोई शक नहीं जताया है. अगर किसी खिलाड़ी के बारे में ऐसे किसी शक की खबर है तो बेहतर है श्रीलंका क्रिकेट या टीम मैनेजमेंट से पूछा जाए. जहां तक मैं जानता हूं, ऐसी कोई बात नहीं है."

संगकारा ने इस बात से भी इनकार किया है कि श्रीलंका के किसी खिलाड़ी ने जानबूझ कर सट्टेबाजों से कोई संपर्क रखा है. वह कहते हैं, "मेरी जानकारी के मुताबिक किसी भी खिलाड़ी ने ऐसे गड़बड़ चरित्र वाले लोगों से मेलजोल नहीं रखा है. लेकिन यह बात आप कभी नहीं जान सकते कि आपके पास वाली कुर्सी पर कौन बैठा है और होटल या फिर ऐसी दूसरी जगहों पर उसके साथ कौन आपकी तस्वीरें उतार रहा है."

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के मुखिया अजीत जयसेखरा ने भी दिलशान से जुड़ी ऐसी खबरों को गलत बताया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें