1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंका ने दो विकेट पर 256 रन बनाए

१८ जुलाई २०१०

खराब रोशनी के कारण भारत श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच को 22 ओवर पहले ही रोक दिया गया. खेल खत्म होने तक श्रीलंका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 256 रन. परणविताना का मैदान पर दबदबा, 110 रन ठोंके.

https://p.dw.com/p/OOMD
तस्वीर: AP

थारंगा परणविताना और कुमार संगकारा को काबू करते करते टीम इंडिया की सांसें फूल कई. 103 रन की शानदार पारी खेलने के बाद संगकारा सहवाग की गेंद पर तेंदुलकर के हाथों कैच आउट हुए. परणविताना और संगकारा ने श्रीलंका के लिए 181 रन जोड़े. परणविताना अब भी नॉट आउट हैं और 110 रन बनाकर खेल रहे हैं. कुमार संगकारा की ये 22वीं टेस्ट सेंचुरी है और भारत के खिलाफ चौथी.

रविवार को गॉल स्टेडियम में करीब 15 हज़ार फैन्स मुथैया मुरलीधरन का आखिरी टेस्ट मैच देखने के लिए इकट्ठा हुए. मुरली को 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने के लिए 8 विकेट और चाहिए. श्रीलंका के खेल मंत्री चंद्रश्री रत्नायके ने खेल शुरू होने के पहले मुरलीधरन को चांदी की प्लेट दी और उनके सम्मान में एक खास सोने के सिक्के से टॉस किया गया. पूरे स्टेडियम में मुरली के पोस्टर लगे हुए थे.

टीम इंडिया श्रीलंका की रनों की बरसात रोकने में कामयाब नहीं हो सकी. ओपनर परणविताना और तिलकरत्ने दिलशान ने शानदार शुरुआत की 10 ओवर में 55 रन ठोंक दिए. लेकिन फिर 25 रनों के निजी स्कोर पर अभिमन्यु की गेंद पर दिलशान को धोनी ने कैच आउट किया.

20 साल के अभिमन्यु ही थे जो श्रीलंकाई बल्लेबाजों के चक्रव्यूह से निकल सके. कर्नाटक के गेंदबाज को अपनी बढ़िया बॉलिंग का नतीजा मिला जब वे 24 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 25 रन बनाने वाले दिलशान को पेवेलियन भेज सके.

लेकिन परणविताना ने इशांत शर्मा की धज्जियां उड़ा दीं, इशांत ने पहले पांच ओवर में 41 रन दे दिए. श्रीलंकाई कप्तान संगकारा ने भारत की डिफेंसिव फील्डिंग का फायदा उठाते हुए 12 चौके मारे. लेकिन चाय के बाद सहवाग की गेंद पर उन्हें तेंदुलकर ने लपक लिया. खराब मौसम और रोशनी के कारण शाम को जब मैच रोक दिया गया तो महेला जयवर्धने 8 रनों के निजी स्कोर और परणविताना 110 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे थे.

इशांत ने कुल 14 ओवरों में 79 रन दिया जबकि हरभजन सिंह ने 17 ओवरों में 41 रन दिए. अभिमन्यु मिथुन ने रविवार को सबसे प्रभावी गेंदबाजी की. 13 ओवरों में 41 रन देकर दिलशान का विकेट चटकाया. श्रीलंका में 17 साल से भारत एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीता है. 1993 में अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीता था. दो सालों में भारत श्रीलंका के बीच ये तीसरी टेस्ट सीरीज है. पिछले साल श्रीलंका 2-1 से जीता. इसके पहले वाली सीरीज में भारत में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2-0 से हराया था.

रिपोर्टः एएफपी/ आभा एम

संपादनः एस गौड़