1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराया

२४ मई २०१०

कुलसेखरा की शानदार गेंदबाजी की मदद से श्रीलंका ने अमेरिका में खेले गए दो ट्वेन्टी 20 मैचों की सीरीज को बराबर कर लिया. कुलसेखरा ने अपने पहले ही ओवर में तीन विकेट झटके और विटोरी की टीम सिर्फ 81 रन पर सिमट गई.

https://p.dw.com/p/NVRa
श्रीलंका की जीततस्वीर: AP

संगकारा की सेना के लिए 82 रन का लक्ष्य कभी भी बड़ा साबित नहीं हो सकता था और न ही हुआ. दिलशान और परेरा ने आराम से खेलते हुए 33 और 24 रन बनाए और अपनी टीम को एक आसान जीत दिला दी.

अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय करने के उद्देश्य से वहां कुछ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जा रहे हैं. यह मैच भी उसी सिलसिले का हिस्सा था, जो फ्लोरिडा की धीमी पिच पर खेला गया.

Neuseeland Cricket Mannschaft
न्यूजीलैंड की हारतस्वीर: AP

न्यूजीलैंड के लिए शुरुआत बेहद खराब रही और नुवान कुलसेखरा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर में तीन विकेट चटका कर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी.

सिर्फ 13 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड ट्वेन्टी 20 क्रिकेट के सबसे कम स्कोर की ओर बढ़ चला था. लेकिन टीम के करिश्माई खिलाड़ी और कप्तान डेनियल विटोरी ने पारी को अपने दम पर थाम लिया. उन्होंने बेशकीमती 27 रन बनाए, जबकि ब्रैंडम मैककुलम के भाई नाथन मैककुलम ने भी टीम के लिए नाबाद 34 रन का योगदान दिया.

फिर भी न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 17.1 ओवर में सिर्फ 81 रन बना कर आउट हो गई और श्रीलंका को हिसाब बराबर करने का आसान मौका मिल गया. संगकारा की टीम ने 15.3 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर 86 रन जुटा लिए और दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई.

अमेरिका में हाल के दिनों में क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल बन कर उभर रहा है और इस बार अमेरिकी टीम ने ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाइंग मुकाबला भी खेला था. हालांकि वह वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया. अमेरिका का राष्ट्रीय खेल बेसबॉल बहुत हद तक क्रिकेट से मिलता जुलता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़