1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंका ने बांग्लादेश को 126 रन से हराया

१९ जून २०१०

श्रीलंका ने एशिया कप में बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत दर्ज की. 313 का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम दबाव नहीं झेल पाई और 186 पर निपट गई.

https://p.dw.com/p/Nx3d
तरंग में तरंगातस्वीर: AP

सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और इमरुल कायस ने एक ठीक ठाक सी शुरूआत दी. इसके बाद जुनैद सिद्दीकी ने बांग्लादेश को मजबूती देने की कोशिश की. 14वें ओवर में साकिबुल हसन की टीम दो विकेट पर 77 रन बना चुकी थी जो बहुत खराब स्कोर नहीं है. इसके बाद तमीम ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा किया.वह 51 रन बनाकर जब आउट हुए तो टीम का सैकड़ा पूरा हो चुका था.

लेकिन मंजिल बहुत दूर थी और इसके बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी दबाव बर्दाश्त नहीं कर पाए. एक एक कर विकेट गिरने लगे और 84 रन जुड़ते जुड़ते पूरी टीम पैवेलियन लौट गई. श्रीलंका के 312 के जवाब में बांग्लादेश 40.2 ओवर में महज 186 रन ही बना पाया.

इससे पहले उपुल तरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने श्रीलंका की पारी को धमाकेदार शुरूआत दी और पहले विकेट की साझेदारी में ही 111 रन जोड़ दिए. इस दौरान दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपने अर्द्धशतक भी पूरे किए.खासतौर पर दिलशान ने आतिशी बल्लेबाजी की. उन्होंने 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 51 गेंदों में 71 रन बनाए.

इसके बाद कप्तान कुमार संगकारा ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 52 रन बनाए. श्रीलंका की टीम ने छह रन प्रति ओवर से ज्यादा की गति से रन जोड़े और 50 ओवर में 312 का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया.

इस जीत के साथ ही एशिया कप में श्रीलंका के पास 5 अंक हो गए हैं जबकि बांग्लादेश का खाता अभी खुलना बाकी है. मुकाबले में भारत और पाकिस्तान भी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ ए जमाल

संपादनः एन रंजन