1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्री श्री रविशंकर पर हमला नहीं हुआः डीजीपी

३१ मई २०१०

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के आश्रम में गोली चलने के एक दिन बाद पुलिस ने दावा किया कि यह महज एक घटना थी और श्री श्री रविशंकर को निशाना नहीं बनाया गया था. गोली चलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

https://p.dw.com/p/NdiY
हमलावर को किया माफतस्वीर: picture-alliance/dpa

कर्नाटक के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने आश्रम का दौरा करने के बाद कहा, "मैं इसे हमला नहीं कहता. यह एक घटना थी. क्या किसी एक शख्स को निशाना बना कर गोली चलाई गई, अभी हम यह नहीं कह सकते हैं."

रविवार को श्री श्री रविशंकर के काफिले पर गोली चलाई गई थी. आश्रम के अंदर हुई इस घटना में 54 साल के आध्यात्मिक गुरु को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. डीजीपी ने बताया कि गोली 700 से 750 मीटर दूर से चलाई गई और अभी तक किसी ने हमलावर को देखने का दावा नहीं किया है.

सिंह ने कहा कि मौके से .32 मिमि की गोली बरामद की गई है, जो कई तरह के हथियारों में इस्तेमाल की जा सकती है. उन्होंने बताया कि गोली शाम 06:05 से 06:10 बजे के बीच चलाई गई और श्री श्री रविशंकर का काफिला कम से कम पांच मिनट पहले वहां से गुजर चुका था.

इससे पहले श्री श्री रविशंकर ने सोमवार को मीडिया से बात की और कहा कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर संतुष्ट हैं और उन्होंने हमलावर को माफ कर दिया है. उन्होंने कहा, "मैंने एक तेज आवाज सुनी. मेरे ड्राइवर को आभास हुआ कि हमले जैसी कोई बात है लेकिन मैं हमेशा की तरह शांत चित्त था."

आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि उनका कोई दुश्मन नहीं है, लेकिन जिसने भी यह काम किया है, वह उसे माफ करते हैं और उसे अपने आश्रम में सत्संग का न्योता देते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार