1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सऊदी दुर्घटना में मृतकों में 14 भारतीय भी

२५ सितम्बर २०१५

सऊदी अरब में मक्का के निकट मीना में शैतान को कंकड़ी मारने की रस्म के दौरान हुई भगदड़ में कम से कम 717 लोग मारे गए हैं. मृतकों में 14 भारतीय श्रद्धालु भी हैं. कम से कम 13 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

https://p.dw.com/p/1GdLS
तस्वीर: Reuters/Saudi Red Crescent

भारत में इंडोनेशिया और पाकिस्तान के साथ सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी रहती है. भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मीना में हुई दुर्घटना पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया है और मृतक हाजियों के परिवारों के साथ संवेदना जताई है.

भगदड़ में सैकड़ों जानें जाने के बाद ब्रिटेन के प्रमुख मुस्लिम नागरिकों ने हज यात्रा से पहले सभी लोगों के लिए सुरक्षा ट्रेनिंग को अनिवार्य बनाने की मांग की है. मक्का की यात्रा के आयोजन में मदद करने वाली स्कॉटलैंड की एक संस्था के प्रमुख हबीब मलिक का कहना है कि सुरक्षा ट्रेनिंग को वीजा आवेदन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए. ब्रिटिश मुस्लिम परिषद ने भी इस मांग का समर्थन किया है.

एमजे/आईबी (डीपीए)