1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन के लिए वर्ल्ड कप जीतोः कांबली

२८ जनवरी २०११

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली का कहना है कि टीम इंडिया को इस बार वर्ल्ड कप जीतने के लिए जी जान लगा देना चाहिए क्योंकि सचिन बचपन से यह ट्रॉफी चाहते थे और टीम उन्हें यह तोहफा दे सकती है.

https://p.dw.com/p/106c9
सिर्फ सचिन के लिएतस्वीर: UNI

कांबली का कहना है कि सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप को लेकर इतने ज्यादा उत्साहित हैं कि अगर इस बार भारत इसे हासिल करने में नाकाम रहा तो सचिन अपना करियर 2015 तक खींच सकते हैं और एक बार फिर से वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश कर सकते हैं.

खुद दो वर्ल्ड कप खेल चुके कांबली ने कहा, "सचिन के दिमाग में हमेशा कहीं न कहीं वर्ल्ड कप जीतने की बात चल रही होती है. मैं सही में समझता हूं कि टीम को वर्ल्ड कप जीत कर उन्हें तोहफे में देना चाहिए, नहीं तो वह 2015 के वर्ल्ड कप में भी खेलेंगे."

सचिन और कांबली एक ही स्कूल के छात्र रह चुके हैं. दोनों का क्रिकेट करियर भी साथ ही शुरू हुआ. शुरू में बाएं हाथ के बल्लेबाज कांबली को सचिन के बराबर प्रतिभा वाला बल्लेबाज माना गया लेकिन जल्द ही वह फॉर्म से बाहर हो गए और बाद में उन्हें टीम से भी बाहर होना पड़ा. विनोद कांबली ने भारत के लिए टेस्ट और वनडे मैच खेले हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें