1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़, ओझा बेस्ट बॉलर

२४ अप्रैल २०१०

आईपीएल अवार्ड्स समारोह में मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ चुना गया. डेक्कन के प्रज्ञान ओझा ने बेस्ट बॉलर के ख़िताब को अपने नाम किया. बीसीसीआई के बड़े अधिकारी समारोह में नहीं आए.

https://p.dw.com/p/N5BZ
तस्वीर: UNI

सचिन तेंदुलकर आईपीएल के तीसरे सीज़न में छाए रहे और उन्होंने 14 मैचों में पांच अर्धशतक जड़ते हुए कुल 570 रन बनाए. 24 अप्रैल को सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन है और वह 37 साल के हो जाएंगे. तेंदुलकर के अलावा बेस्ट बैट्समैन के ख़िताब की दौड़ में ज्याक कालिस (15 मैच, 553 रन), रॉबिन उथप्पा (15 मैच, 374 रन) और चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना (15 मैच, 463 रन) शामिल थे लेकिन आख़िरकार बाज़ी तेंदुलकर के हाथ लगी.

Kricket Jacque Kallis
तस्वीर: AP

आईपीएल 3 का फ़ाइनल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है लेकिन उसमें तेंदुलकर का खेलना निश्चित नहीं है. सेमीफ़ाइनल में तेंदुलकर के दाहिने हाथ में चोट लगी थी जिसके चलते उन्हें फ़ाइनल में बाहर बैठना पड़ सकता है. ''दर्शकों की पंसद'' कैटेगरी में भी तेंदुलकर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ और सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना गया.

बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा आईपीएल 3 में सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए और उन्होंने 15 मैचों में 21 विकेट झटके. रयान हैरिस, रविचंद्रन अश्विन, विनय कुमार और ज़हीर ख़ान को पीछे छोड़ कर प्रज्ञान ओझा बेहतरीन गेंदबाज़ चुने गए. डेल्ही डेयरडेविल्स के एबी डिविलियर्स को बेस्ट फ़ील्डर का अवॉर्ड दिया गया जबकि किरोन पोलार्ड को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ख़ास पुरस्कार मिला.

बेस्ट ग्राउंड के लिए बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम को चुना गया जबकि बेस्ट स्टेडियम एक्सपीरियंस का अवॉर्ड मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम को मिला. खिलाड़ियों को अवॉर्ड के लिए चुनने वाले पैनल में ललित मोदी, सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, जवागल श्रीनाथ, साइमन टॉफ़ेल और हर्षा भोगले शामिल थे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार