1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन, सहवाग और धोनी अवार्ड की होड़ में

१८ अगस्त २०१०

भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, तूफानी ओपनर वीरेंद्र सहवाग और टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस साल के प्रतिष्ठित आईसीसी अवार्ड्स के लिए नामांकित किया गया है. पुरस्कार छह अक्तूबर को दिए जाएंगे.

https://p.dw.com/p/Or2S
तस्वीर: AP

कुल मिला कर चार टीमों के आठ खिलाड़ियों को तीन अलग अलग श्रेणियों के लिए नामांकित किया गया है. आईसीसी पुरस्कार समारोह इस साल छह अक्तूबर को बैंगलोर में आयोजित किया जाएगा.

भारतीय खिलाड़ियों के अलावा दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और जाक कालिस, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और डो बोलिंगर और श्रीलंका के शानदार बल्लेबाज महेला जयवर्धने को भी पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है. इनके अलावा नौ दूसरे खिलाड़ियों के नाम दो दूसरी कैटिगरी में भी पुरस्कार के लिए डाले गए हैं.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गाट ने कहा, "एलजी आईसीसी अवार्ड दुनिया भर के प्रतिभाओं को सामने लाने का अच्छा मौका है. यह हमारे क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी अच्छा मौका है कि वे क्रिकेट की कुछ महान हस्तियों को देखें. यह सातवां आईसीसी अवार्ड्स है और विजेताओं को चुनने का काम इतना आसान नहीं होगा."

Mahendra Singh Dhoni Cricketspieler
दौड़ में धोनी भीतस्वीर: AP

सातवां आईसीसी पुरस्कार समारोह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एसोसिएशन संघ (एफआईसीए) के साथ मिल कर आयोजित किया जा रहा है. इसमें नौ व्यक्तिगत पुरस्कारों के अलावा टेस्ट और वनडे की सर्वश्रेष्ठ टीमों का भी चयन किया जाएगा.

इस साल पहली बार क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक पुरस्कार होगा, जिसमें वे लोग खुद अपनी पसंद का क्रिकेटर चुनेंगे. आईसीसी का एक तजुर्बेकार पैनल इसके लिए पांच क्रिकेटरों के नाम 23 अगस्त को ऑनलाइन डालेगा और क्रिकेट प्रेमी इन पर 10 सितंबर तक वोटिंग कर सकते हैं. सबसे ज्यादा वोट पाने वाले खिलाड़ी को पीपल्स च्वाइस अवार्ड दिया जाएगा.

यह दूसरा मौका है, जब आईसीसी अवार्ड भारत में होंगे. इससे पहले 2006 में ये पुरस्कार मुंबई में दिए गए थे.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह