1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सपना पूरा हुआ रोड्रिगेस का

२३ जुलाई २०१४

कोलंबिया के फुटबॉल स्टार खामेस रोड्रिगेस मे कहा है कि स्पेनी क्लब रियाल मैड्रिड में शामिल होना सपना पूरा होने जैसा है. ब्राजील में हुए विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खामेस को रियाल ने 8 करोड़ यूरो में खरीदा है.

https://p.dw.com/p/1Ch0F
खामेस रोड्रिगेसतस्वीर: picture alliance/AP Photo

विश्व कप के मैच खिलाड़ियों के लिए अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने और फुटबॉल बाजार में अपनी कीमत बढ़ाने का मौका होता है. इस साल के विश्व कप के बाद तेजी से उभरे खिलाड़ियों में कोलंबिया के 22 साल के खामेस रोड्रिगेस भी हैं. यूरोपीय चैंपियन रियाल मैड्रिड ने विश्व कप के तुरंत बाद उन्हें एएस मोनाको से 8 करोड़ यूरो में खरीद लिया है. उनके साथ रियाल ने छह साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है.

रियाल के स्टेडियम एसटाडियो बैर्नाबेयु में फैंस के सामने पेश किए जाने के दौरान रोड्रिगेस ने कहा, "मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. मेरे लिए यहां होना एक सपने के पूरा होने जैसा है. मैं क्लब के साथ बहुत सारी ट्रॉफियां जीतने की उम्मीद कर रहा हूं." रोड्रिगेस को पेश किए जाने के दौरान 35,000 फैन्स स्टेडियम में पहुंचे थे. उनमें से बहुत से मैड्रिड के कोलंबियाई प्रवासी समाज के भी थे. फ्रेडी रिंकन और एडविन कोंगो के बाद रोड्रिगेस रियाल के लिए खेलने वाले तीसरे कोलंबियाई खिलाड़ी हैं.

Toni Kroos in Madrid vorgestellt
फैन्स के सामने टोनी क्रोसतस्वीर: J.Soriano/AFP/GettyImages

इस मौके पर रियाल मैड्रिड के अध्यक्ष फ्लोरेंटीनो पेरेस ने कहा, "हम यूरोप के चैंपियन हैं, लेकिन हम अब और मजबूत होना चाहते हैं और टीम को बेहतर बनाना चाहते हैं." खामेस रोड्रिगेस के बारे में पेरेस ने कहा, "अब यहां एक ऐसा खिलाड़ी आ रहा है जो अपने फुटबॉल की क्वालिटी से लोगों को लुभाता है, एक खिलाड़ी जिसने वर्ल्ड कप में कोलंबिया का नेतृत्व किया और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोल किया."

इससे पहले रियाल ने जर्मनी के मिडफील्डर टोनी क्रोस को खरीदा था. कोस्टा रिका के गोलकीपर केलर लानास को खरीदने की भी बात चल रही है. गर्मियों में नई खरीद के साथ रियाल मैड्रिड कुछ पुराने खिलाड़ियों को बेचने पर भी विचार कर रहा है. इनमें जर्मनी के मिडफील्डर सेमी केदीरा और अर्जेंटीना के आंखेल डी मारिया का नाम है ताकि रोड्रिगेस और क्रोस के लिए टीम में जगह बन सके.

एमजे/ओएसजे (डीपीए)