1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सबसे ज्यादा कार्बन छोड़ती हैं जर्मन कारें

७ नवम्बर २०१०

यूरोपीय संघ की एक रिपोर्ट के अनुसार जर्मन कार निर्माता यूरोप में सबसे ज्यादा कार्बन डाय ऑक्साइड छोड़ने वाली कारें बनाते हैं. औसतन 1 किलोमीटर जाने में टोयोटा कारें 132 ग्राम कार्बन छोड़ती है जबकि फॉक्सवैगन 151 ग्राम.

https://p.dw.com/p/Q14h
तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मन कार निर्माता यूरोप में सबसे ज्यादा कार्बन डाय ऑक्साइड छोड़ने वाली कारें बनाते हैं. यह कहना है यूरोपीय संघ की एक रिपोर्ट का. .

Toyota Prius
टोयोटा की कारें बेहतरतस्वीर: Toyota

एक जर्मन पत्रिका ने यूरोपीय संघ के सूत्रों के हवाले से कहा है कि जर्मन कारें कार्बन छोड़ने की यूरोपीय संघ की 120 ग्राम की सीमा से बहुत दूर हैं. यूरोपीय संघ ने यूरोप में बनने वाली कारों का 2009 के आंकड़ों का विश्लेषण किया है

जर्मन कारों में कार्बन डाय ऑक्साइड ज्यादा छोड़ने की एक बड़ी वजह ये है कि जर्मन कंपनियां आम तौर पर बड़ी और उच्च क्षमता वाली कारों का निर्माण करती हैं..

Fiat Punto Flash - Galerie
सबसे बेहतर फिएटतस्वीर: AP

इटली की फिएट सबसे कम औसत कार्बन छोड़ने वाली कंपनी है जबकि विश्व में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली टोयोटा 132 ग्राम के साथ दूसरे नंबर पर है. यूरोप की नंबर एक कार कंपनी फॉक्सवैगन 151 ग्राम के साथ सूची के बीच में है.

स्पोर्ट्स कार बनाने वाली पोर्शे कंपनी की कार्बन डाय ऑक्साइड छोड़ने की औसत दर ज्यादा 256 ग्राम प्रति किलोमीटर है. लेकिन यूरोपीय संघ उसे फॉक्सवैगन का उपक्रम मानता है. फॉक्सवैगन कंपनी के मार्के ऑडी की औसत निकासी 160 है जबकि डाइम्लर का 167 ग्राम. प्रतिद्वंद्वी बीएमडब्ल्यू को पेट्रोल बचाने वाली तकनीकी के इस्तेमाल से अपना औसत 151 ग्राम पर लाने में सफलता मिल गई है. डाइम्लर 2011 में इस लक्ष्य को पाने का प्रयास कर रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें