1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सबसे ताकतवर महिलाओं में तीन भारतीय

७ अक्टूबर २०१०

दुनिया की ताकतवर महिलाएं भले ही राजनीति से जुड़ी हों लेकिन भारत की कारोबारी महिलाएं सबसे शक्तिशाली मानी जाती हैं. फोर्ब्स की लिस्ट में यह बात साबित होती है. चार साल में पहली बार जर्मन चांसलर मैर्केल का पत्ता कटा.

https://p.dw.com/p/PXqW
सबसे ताकतवर महिलातस्वीर: AP

इंदिरा नुई, शिखा शर्मा और चंदा कोचर. ये हैं भारत की सबसे ताकतवर महिलाएं. इंदिरा जहां पेप्सी को की सीईओ हैं, वहीं शिखा शर्मा एक्सिस बैंक और कोचर आईसीआईसीआई की सीईओ हैं. नुई छठे स्थान पर, शर्मा 89वें और कोचर 92वें स्थान पर हैं.

फोर्ब्स ने इस साल 100 शक्तिशाली महिलाओं को चार श्रेणियों राजनीति, बिजनेस, मीडिया और लाइफस्टाइल में बांट दिया. भारत की ये तीनों महिलाएं 39 महिलाओं वाली बिजनेस श्रेणी में भी शामिल हैं. वहां नुई क्राफ्ट फूड्स चीफ आइरिन रोजेनफेल्ड के बाद दूसरे नंबर पर हैं, जबकि शर्मा 33वें और कोचर 35वें नंबर पर हैं.

पिछले चार साल में यह पहला मौका है, जब जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल फोर्ब्स की सूची में पहले नंबर पर नहीं हैं. वह चौथे पर खिसक आई हैं, जबकि पहला नंबर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने हथिया लिया है. यह सचमुच आश्चर्य की बात है क्योंकि हाल ही में मैर्केल ने लगातार दूसरी बार चांसलर पद का चुनाव भी जीता है.

दूसरे नंबर पर क्राफ्ड फूड की रोजेनफेल्ड हैं, जबकि तीसरे पर टॉक शो करने वाली ओफ्रा विंफ्री हैं. जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल चौथे और अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पांचवें नंबर पर हैं. चौंकाने वाला नंबर सात है, जहां गायिका लेडी गागा ने जगह बना ली है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें