1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सबसे महंगी दिल्ली

३० जून २०१०

बाहर से आए लोगों के लिए दिल्ली ने महंगाई के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है. देश के बाकी शहरों के मुकाबले दिल्ली में रहने का खर्च सबसे ज्यादा है. हालांकि बावजूद इसके दिल्ली दुनिया के 84 शहरों से सस्ती है.

https://p.dw.com/p/O6Ko
सबसे महंगी दिल्लीतस्वीर: AP

एचआर कंसल्टेंसी मर्सर के कराए सर्वे में ये बात सामने आई है. अंगोला का लुआंडा शहर महंगे अंतरराष्ट्रीय शहरों की सूची में सबसे ऊपर है. इसके बाद बारी जापान के टोकियो की है. चाड का नादजामेना तीसरे नंबर पर है जबकि रूस की राजधानी मास्को चौथे और स्विटज़रलैंड की जेनेवा पांचवे नंबर पर है.पांच महाद्वीपों के 214 शहरों का सर्वे करने के बाद ये सूची तैयार हुई है.

Terrorwarnung in Russland - Polizei auf dem Roten Platz
मॉस्को-रेड स्क्वेयरतस्वीर: AP

214 शहरों की सूची में भारतीय शहर बीच में हैं. 85वें नंबर पर दिल्ली है तो मुंबई 89वें पर. इसके बाद बारी आती है बेंगलुरू की जो 190वें स्थान पर है चेन्नई 195 नंबर पर है और कोलकाता 207 पर. सारे आंकड़े साल 2010 के हैं. मर्सर के मुताबिक 2009 के आखिरी महीनों और 2010 के शुरूआत में आर्थिक मोर्चे पर आए स्थायित्व की वजह से मकानों की कीमतें और किराए में काफी इजाफा हुआ है. इसी इजाफे ने दिल्ली मुंबई को महंगे शहरों में शुमार कराया है.

इस सर्वे में अंतरराष्ट्रीय करार पर काम करने जाने वाले कंपनियों के अधिकारियों पर होने वाले खर्चे को आधार बनाया गया है. 200 चीजों पर होने वाले खर्च के आधार पर सूची तैयार हुई है. इसमें घर, ट्रांसपोर्ट, खाना, कपड़े, घरेलू सामान और मनोरंजन शामिल है. इन खर्चों में सबसे बड़ा हिस्सा मकान का है जिसके आधार पर शहरों की सूची तैयार हुई है. सर्वे के लिए बेस सिटी न्यूयॉर्क को रखा गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः एम गोपालकृष्णन