1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सबसे युवा मैन बुकर पुरस्कार विजेता

१६ अक्टूबर २०१३

न्यूजीलैंड की 28 वर्षीय लेखिका एलिनोर कैटन मैन बुकर पुरस्कार जीतने वाली सबसे कम उम्र की लेखक बन गईं हैं.

https://p.dw.com/p/1A0bl
28 साल की उम्र में पुरस्कार जीतने वाली लेखिकातस्वीर: DW

कैटन को उनके उपन्यास 'द लुमिनरीज' के लिए साल 2013 का मैन बुकर पुरस्कार दिया गया. 832 पन्नों वाला यह उपन्यास एक मर्डर मिस्ट्री है. जो कि दक्षिणी द्वीप के वेस्ट कोस्ट के सोने की खदानों पर आधारित है. द लुमिनरीज 1866 के न्यूजीलैंड की कहानी है, जब काफी लोग सोने की तलाश में वेस्ट कोस्ट जाते थे.

कैटन ने 5 लेखकों को हराया

कैटन ने मैन बुकर पुरस्कार की रेस में शामिल 5 और लेखकों को पीछे छोड़ दिया. साहित्यिक पुरस्कार के साथ कैटन को 50 हजार ब्रिटिश पाउंड भी मिले हैं. विजेता को चुनने वाली टीम के जज रॉबर्ट मैकफारलेन ने 'द लुमिनरीज' को एक बेहतरीन उपन्यास बताया. उनके मुताबिक, ''उपन्यास अद्भुत संरचनात्मक पेचीदगी वाला, इसकी कहानी में नशा है. ये सोने की दुनिया और लालच के बारे में मंत्रमुग्ध करने वाला है.''

लंदन में पुरस्कार लेते वक्त कैटन ने कहा, ''ये मेरे लिए अविश्वसनीय है. 'द लुमिनरीज' शुरुआत से ही प्रकाशक के लिए एक एक डरावना सपना था. किताब की बनावट और उसके रूप के कारण कई तरह के संपादकीय सुझाव दिए गए लेकिन वो गणित के मुताबिक अंसभव थे.''

न्यूजीलैंड की केरी हुलमे के बाद कैटन पुरस्कार जीतने वाली दूसरी लेखिका हैं. केरी हुलमे को 1985 में उनके उपन्यास द बोन पीपल के लिए मैन बुकर पुरस्कार दिया गया था. साल 2007 में न्यूजीलैंड के ही लेखक लॉयड जोंस को उनके उपन्यास मिस्टर पिप के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था.

कैटन के न्यूजीलैंड के प्रकाशक विक्टोरिया यूनिवर्सिटी प्रेस के फरगुस बैरोमैन भी समारोह में मौजूद थे. पुरस्कार जीतने के बाद बैरौमैन ने कहा, ''मैं रोमांचित हूं, हमारी आंखों में आंसू थे, ये एक आश्चर्यजनक चीज है.'' उन्होंने बताया कि कैटन की टिप्पणी सहज थी और मुद्दे तक सीमित थी. साथ ही उन्होंने बताया कि जब कैटन अपना भाषण दे रही थीं तो उनके पैर कांप रहे थे. बैरोमैन के मुताबिक उपन्यास को कल्पना और आविष्कार ने खास बनाया.

बैरोमैन का कहना है, ''ये किताब बहुत लंबी है, लेकिन हर वाक्य सच्चा लगता है. इसे बहुत ही सुंदरता के साथ लिखा गया है.''

'द लुमिनरीज' कैटन की दूसरी किताब है. उनका पहला उपन्यास रिहर्सल था.

एए/एनआर (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें