1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'सबूत मिलने तक किसी खिलाड़ी पर कार्रवाई नहीं'

३१ अगस्त २०१०

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि जब तक कोई आरोप साबित नहीं हो जाता, तब तक टीम के किसी खिलाड़ी को सस्पेंड नहीं किया जाएगा. पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं.

https://p.dw.com/p/Ozuh
बोर्ड के चेयरमैन एजाज बटतस्वीर: AP

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट ने कहा कि खिलाड़ियों के खिलाफ जांच की जा रही है और जब तक कोई सबूत सामने नहीं आता, तब तक किसी खिलाड़ी को सस्पेंड नहीं किया जाएगा. उन्होंने वेबसाइट क्रिकइन्फो को बताया कि स्कॉटलैंड यार्ड मामले की जांच कर रही है. बट ने कहा, "यह सिर्फ आरोप हैं. अब भी कोई सबूत नहीं मिला है. इसलिए इस वक्त कार्रवाई नहीं होगी.

उधर पाकिस्तान सरकार ने भी खिलाड़ियों पर लगे आरोपों की जांच के लिए अपने देश की एक टीम भेजने का फैसला किया है. पाकिस्तान की प्रमुख आपराधिक जांच एजेंसी इसी हफ्ते अपनी एक टीम ब्रिटेन भेजेगी. फेडरल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कराची में कहा कि तीन सदस्यों की एक टीम बुधवार को लंदन जाने की तैयारी कर रही है. वे लोग ब्रिटेन में पुलिस अफसरों और खिलाड़ियों से मिलेंगे. इस मामले में ब्रिटिश पुलिस के अलावा आईसीसी भी जांच कर रही है कि अखबार के लगाए आरोप सही हैं या नहीं.

ब्रिटेन के एक अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए खुलासा किया कि पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में शामिल हैं. उसने एक व्यक्ति से हुई बातचीत का वीडियो बनाया. मजहर मजीद नाम का यह व्यक्ति सटोरिया बताया जाता है और उसने वीडियो में कहा कि खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में शामिल हैं.

इस बीच पाकिस्तान की टीम पश्चिमी इंग्लैंड के टौंटन पहुंच गई है. यहां वह एक अभ्यास मैच खेलेगी. टीम को रविवार से इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज खेलनी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें