1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

समुद्री सीमा पर निगरानी चौकस कर रहा है भारत

१७ नवम्बर २०१०

भारत अपने समुद्र तटीय इलाकों पर निगरानी तंत्र मजबूत बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. इसके लिए समुद्री सीमा पर अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली लगाई जा रही है. मुंबई हमले के आतंकवादी समुद्र के रास्ते ही भारत पंहुचे थे.

https://p.dw.com/p/QB3t
समंदर की पूरी सुरक्षा की तैयारीतस्वीर: AP

समुद्री सीमाओं को महफूज करने के लिए अत्याधुनिक उपकरण भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड ने तैयार किए है. सेना के लिए रक्षा उपकरण बनाने वाली इस कंपनी की शोध और विकास इकाई के निदेशक आईवी शर्मा ने बताया कि इसके लिए तटीय सामा पर बेहद संवेदनशील सर्विलांस सिस्टम लगाया जा रहा है. इसकी मदद से समुद्र में 20 किमी तक के इलाके में चप्पे चप्पे पर हर एक गति विधि पर नजर रखी जा सकती है.

शर्मा ने बताया कि अत्याधुनिक राडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिक सेंसर और कमांड एंड कंट्रोल सॉफ्टवेयर से तैयार किए गए इस सिस्टम को समुद्री सीमा पर लगाने का काम चल रहा है. इसका नियंत्रण केंद्र राजधानी दिल्ली में होगा और नियंत्रण केंद्र से ही समूचे तटीय इलाके पर नजर रखी जा सकेगी.

शर्मा ने कहा, "अब हम एक ही जगह से समुद्री सीमाओं पर बारीकी से नजर रख सकेंगे. इंच भर जगह को भी हम दूर से ही अपनी आंखों से देख सकेंगे." उन्होंने बताया कि इस योजना के पहले चरण में अगले साल के आखिर तक देश के 46 संवेदनशील तटों पर यह सिस्टम लगा दिया जाएगा, जिससे पश्चिमी तट पर सुरक्षा चाकचौबंद हो सके. इसके बाद देश के अन्य तटीय क्षेत्रों में भी इसे लगा दिया जाएगा.

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें