1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सरकारी अभियान पर पॉर्न वेबसाइट का साया

१८ नवम्बर २०१०

फिलीपींस ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया अपना ताजा ऑनलाइन अभियान वापस ले लिया है. आलोचकों का कहना है कि उन्होंने वेबसाइट बनाई थी उस पर आने वाले लोग किसी पॉर्न साइट पर पहुंच सकते थे.

https://p.dw.com/p/QCBg
तस्वीर: AP

http://www.beautifulpilipinas.com के पते पर बनाई गई यह वेबसाइट मंगलवार को बंद कर दी गई. पर्यटन विभाग ने इसे सोमवार को ही शुरू किया था. पर्यटन मंत्रालय के पर्यटक सूचना दफ्तर के अंतरिम प्रमुख एवेलिन मैकायायोंग ने कहा कि वेबसाइट बंद कर दी गई है.

हालांकि उन्होंने इसे बंद करने की वजह पॉर्न साइट को नहीं बताया. उन्होंने कहा कि पाठकों ने कई गलतियां बताई थीं इसलिए इसे बंद किया गया. उन्होंने कहा, "हम फिलहाल व्याकरण की कुछ गलतियां ठीक कर रहे हैं जिनके बारे में हमें पाठकों ने बताया. कई लेखों में गलतियां हैं. ज्यादातर लेख पुरानी वेबसाइट से लिए गए हैं. जल्दी ही वेबसाइट का नया रूप तैयार हो जाएगा."

इस अभियान के आलोचकों का कहना था कि जिस स्पेलिंग का इस्तेमाल इस वेबसाइट को बनाने के लिए किया गया है उसी नाम से एक पॉर्न साइट भी है. लिहाजा संभव है कि लोग इस वेबसाइट के बजाय उस पोर्न साइट पर पहुंच जाएं. मैकायायोंग ने कहा कि वेबसाइट का नाम बदल दिया जाएगा.

फिलीपींस का पर्यटन विभाग देश के इस उद्योग को उबारने के लिए काफी अलग कोशिशें कर रहा है. उसने नई वेबसाइट के जरिए उद्योग को नई शक्ल देने की कोशिश की. इस वेबसाइट में रंग बिरंगा लोगो, नारियल का पेड़, ट्राजियर नाम का वह जानवर जो विलुप्त होने के कगार पर है उसकी तस्वीर और सूरज व लहरें दिखाई गई हैं. हालांकि यह रूप आलोचकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया. कुछ लोगों ने तो कहा कि आठ साल पुराना पर्यटन का नारा वाओ फिलीपींस दोबारा लाया जाना चाहिए.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें