1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सरकार शुरू करेगी, सवाल एक करोड़ का

१० अगस्त २०१०

भारत सरकार "कौन बनेगा करोड़पति" की तर्ज पर एक क्विज शो शुरू करने जा रही है. यह शो ग्रामीण भारत पर आधारित होगा जिसमें गांव के लोगों को उनके लिए चलाए जा रहे विकास कार्यक्रमों के बारे में बताया जाएगा.

https://p.dw.com/p/OgQg
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

ग्रामीण विकास मंत्री सीपी जोशी ने बताया, "हम केबीसी की तर्ज पर कार्यक्रम शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं. यह गांव के लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का अच्छा विकल्प है." इस कार्यक्रम का नाम सवाल एक करोड़ का हो सकता है जिसका मेजबान किसी जानी मानी हस्ती को बनाया जाएगा. एक अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम को किसी प्राइवेट टीवी चैनल पर प्रसारित किया जा सकता है. हालांकि इसके लिए दूरदर्शन का नाम भी सुझाया गया है.

शो में जीतने वाले व्यक्ति को एक करोड़ रुपये की रकम दी जाएगी. वैसे जोशी कहते हैं, "विजेता को रकम का कुछ हिस्सा दिया जाएगा. बाकी हिस्सा उसकी ग्राम पंचायत को जाएगा. इस राशि को गांव के विकास पर खर्च किया जाएगा." वह कहते हैं कि कार्यक्रम के बारे में अभी विचार चल रहा है. कई औपचारिकताएं पूरी की जानी बाकी हैं.

जोशी का कहना है कि आजकल इलैक्ट्रॉनिक मीडिया जानकारी फैलाने और लोगों को जागरूक बनाने का अच्छा माध्यम बन गया है. केबीसी की तर्ज पर ग्रामीण भारत पर बनने वाला यह शो न सिर्फ लोगों को गांवों के विकास में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा बल्कि गांव के चुने हुए प्रतिनिधियों और लोगों के लिए विकास नीतियों और कार्यक्रम को समझने में भी बहुत मददगार साबित होगा.

ग्रामीण विकास मंत्री का कहना है, "देश में लगभग ढाई लाख पंचायतें हैं जिनमें 36 से 40 लाख जनप्रतिनिधि हैं. एक जमाना था जब अख़बार और पत्रिकाएं सरकारी योजनाओं को बारे में सूचना के प्रसार का अच्छा तरीका थे. लेकिन अब इलैक्ट्रॉनिक मीडिया ज्यादा असरदार है."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी