1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सरे आम टीचर का हाथ काटा

५ जुलाई २०१०

केरल में चरमपंथियों ने एक कॉलेज लेक्चरर पर खुले आम हमला कर उसका हाथ काट दिया. चरमपंथियों का दावा है कि लेक्चरर ने परीक्षा में पैगबंर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक संदर्भ दिया.

https://p.dw.com/p/OB2I
फैलता चरमपंथतस्वीर: AP

लेक्चरर टीजे जोसेफ केरल के एर्नाकुलम जिले में चर्च से लौट रहे थे कि कुछ लोगों ने उन पर हमला किया. उनकी बहन मैरी स्टेला ने बताया, "हम लोग कार में बैठ ही रहे थे कि सामने से एक वैन आई. करीब आठ लोग चाकू और तलवार लिए उस वैन में से उतरे और उन्होंने कार के शीशे तोड़ दिए. फिर उन्होंने जोसेफ को गाड़ी में से बाहर खींच लिया. इन लोगों ने जोसेफ का सीधा हाथ काट दिया और बायी जांघ को चाकुओं से गोद दिया." सिस्टर स्टेला के मुताबिक इसके बाद एक बम फेंककर हमलावर भाग गए.

स्थानीय अखबार ने खबर दी है कि हमले के बाद जोसेफ को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. उनकी हालत गंभीर बताई जाती है. मार्च में इस्लामी चरमपंथी गुटों ने जोसेफ के खिलाफ प्रदर्शन किए थे. उनका कहना था कि कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए बनाए गए एक पेपर में पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपमानजनक बात कही गई है. इस सवाल में निर्देशक पीटी कुंजुमुहम्मद की फिल्म ''गारशोम'' के एक दृश्य को कोट किया गया था जिसमें अल्लाह और पैगंबर मोहम्मद के बीच संवाद का उल्लेख है.

पुलिस ने धार्मिक गुट के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कुछ सुरक्षा जानकारों का कहना है कि केरल उग्रवादियों और इस्लामिक चरमपंथियों की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं.

रिपोर्टः डीपीए/आभा एम

संपादनः ए कुमार