1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सर्बिया को ले डूबा ऑस्ट्रेलिया

२४ जून २०१०

ऑस्ट्रेलिया और सर्बिया दोनों वर्ल्ड कप से बाहर. आखिरी ग्रुप मैच में कंगारू टीम अपने साथ सर्बिया को ले डूबी. ऑस्ट्रेलिया ने सर्बिया पर 2-1 की जीत दर्ज की. इस नतीजे से घाना की टीम दूसरे दौर में पहुंच गई.

https://p.dw.com/p/O1La
तस्वीर: picture-alliance/dpa

ग्रुप डी के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को सांत्वना भरी जीत मिली, लेकिन इससे सर्बिया जैसी तेज तर्रार टीम का काम तमाम हो गया. दूसरे हाफ में दो गोल से पिछड़ने के बाद सर्बिया ने जोरदार वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन 84वें मिनट में टीम एक गोल ही उतार सकी.

हार और वर्ल्ड कप से विदाई के लिए सर्बिया के कोच राडोमीर एंटिक रेफरी पर बरसे. उन्होंने आरोप लगाया कि रेफरी ने उनके खिलाड़ियों को दो अहम मौकों पर बेवजह ऑफ साइड करार दिया. इसके अलावा एक पेनल्टी किक भी नहीं दी गई. एंटिक ने कहा, ''हमारे दो गोलों को अमान्य करार दे दिया गया. पहला गोल किसी भी तरह ऑफ साइड नहीं था.''

WM Südafrika 2010 Serbien vs Australien Flash-Galerie
तस्वीर: AP

टीम की हार से झल्लाए सर्बियाई कोच ने गुरुवार को फुटबॉल इतिहास का काला दिन करार दिया. एंटिक ने कहा, ''हमने दिखा दिया था कि हम वर्ल्ड कप में बने रहने लायक हैं लेकिन हमारे साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ. फुटबॉ़ल के खेल ने दिखा दिया है कि अच्छा खेलने वाली टीमें हमेशा नहीं जीततीं.''

सर्बिया ने अपने ग्रुप में जर्मनी को हराया था. लेकिन टीम घाना और ऑस्ट्रेलिया से पिट गई और उसे वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा. ग्रुप डी में शीर्ष पर जर्मनी रहा, जर्मनी ने दो मैच जीतकर छह अंक हासिल किए. दूसरे नंबर पर घाना रहा, जिसने एक मैच जीता, एक बराबरी पर रहा और तीसरा मैच हारा. ऑस्ट्रेलिया और घाना दोनों के चार-चार अंक रहे लेकिन गोल अंतर के कारण घाना को अगले दौर का टिकट मिल गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़