1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'बींग भाईजान'

२७ जून २०१४

इनके लिए लोगों की चाहत देखने लायक है, चालीस पार करके भी कुंवारे हैं. एक तरफ तो अपनी इंसानियत के लिए मशहूर हैं, दूसरी तरफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा भी चल रहा है. ऐसी जिंदगी पर फिल्म यानि रोमांस, एक्शन, ड्रामा सभी कुछ...

https://p.dw.com/p/1CRFh
तस्वीर: AP

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान पर जल्द ही एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज की जाएगी. अपने चाहने वालों के बीच सलमान भाईजान के नाम से भी पुकारे जाते हैं, तो ऐसे में फिल्म का इससे बेहतर टाइटल क्या हो सकता था, 'बींग भाईजान'. फिल्म का टाइटल सलमान के एनजीओ 'बीइंग हयूमन' से भी प्रेरित है.

शबानी हसनवालिया और समरीन फारूकी की यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन के दौर में है और इसकी रिलीज डेट को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

हाल ही इस डाक्युमेंट्री का फर्सट लुक जारी किया गया. फिल्म के पोस्टर में एक थिएटर के अंदर की तस्वीर है जिसके पर्दे पर सलमान खान बंदूक ताने हुए हैं.

हिट की गारंटी

सलमान हिन्दी सिनेमा के उन चुनिंदा कलाकारों में शुमार हैं जिन पर पैसा लगाना किसी भी निर्माता के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है. सलमान के फैंस उन्हें किसी भी रोल में सराहते आए हैं. पिछले कुछ सालों से हर साल ईद पर रिलीज हो रही उनकी फिल्में सौ करोड़ के ऊपर का बिजनेस कर रही हैं.

Ek Tha Tiger Film Bollywood Pressetermin
तस्वीर: P.Paranjpe/AFP/GettyImages

दूसरी ओर सलमान की निजी जिंदगी कम विवादों से नहीं घिरी रही. संगीता बिजलानी से उनकी शादी का होते होते रुक जाना या फिर ऐश्वर्या राय के साथ उनके प्रेम संबंधों के बाद आई खटास. कटरीना कैफ के साथ भी उनकी करीबी दोस्ती खासी चर्चा में रही.

हत्या का मामला

सलमान 'बींग ह्यूमन' नाम की एक गैर सरकारी संस्था भी चलाते हैं. इसके अलावा वह कई मौकों पर लोगों की मदद के लिए भी आगे आए हैं. अपने चाहने वालों के बीच उनकी छवि एक रहमदिल इंसान की है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ है उन पर चल रहा हत्या का मामला.

2002 में हुए सलमान के हिट एंड रन मामले ने पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर तूल पकड़ी है. हाल में मामले की सुनवाई के लिए जब सलमान मुंबई के सेशन कोर्ट में हाजिर हुए तो दो और गवाहों ने उनकी पहचान की. इससे पहले भी मई में तीन अन्य गवाह उनकी पहचान कर चुके थे.

सलमान पर आरोप है कि 2002 में मुंबई के बांद्रा इलाके में उन्होंने फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति को अपनी गाड़ी से कुचल दिया. सलमान शुरू से इस आरोप से इनकार करते आए हैं. उनका कहना है कि गाड़ी वह नहीं चला रहे थे. सलमान पर इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा चल रहा है.

रिपोर्ट: समरा फातिमा (वार्ता)

संपादनः ईशा भाटिया