1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सलमान बट की तारीफों के पुल

२५ जुलाई २०१०

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में हराने वाली टीम को शाबाशी दी है. खास तौर पर नए कप्तान सलमान बट की काफी तारीफ हो रही है. पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने नए कप्तान सलमान बट की जमकर तारीफ की.

https://p.dw.com/p/OTuo
पहले ही टेस्ट में छा गए बटतस्वीर: AP

मियांदाद ने कहा कि बट ने बहुत अच्छी तरह टीम की कप्तानी की और लगता है कि पाकिस्तान को भविष्य के लिए टेस्ट कप्तान मिल गया है. कप्तान के तौर पर सलमान बट का यह पहला टेस्ट मैच था.

पूर्व क्रिकेटर टीम की इस जीत पर बेहद खुश हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि खिलाड़ी अपना फोकस बनाए रखें और बैटिंग में सुधार करें.

मियांदाद ने कहा कि टीम को अब भी बैटिंग पर खासा ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “गेंदबाजों ने बहुत अच्छा काम किया. लेकिन बल्लेबाजी अब भी फिक्र की बात है. हमारी बैटिंग में कमजोर कड़ियां हैं और उन्हें सुधारना होगा.”

मियांदाद ने कहा, “टीम को जितनी भी तारीफ मिल रही है, खिलाड़ी उसके हकदार हैं. लेकिन हमें फोकस बनाए रखना होगा क्योंकि अब हमें इंग्लैंड के खिलाफ एक मुश्किल सीरीज खेलनी है.”

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल