1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सलमान बट होंगे पाकिस्तान के नए टेस्ट कप्तान

१८ जुलाई २०१०

सलमान बट को पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट टीम का नया कप्तान बनाया गया है. वह अगले हफ्ते हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे.

https://p.dw.com/p/OO8D
28 टेस्ट खेल चुके बट अब कप्तानी करेंगेतस्वीर: AP

बट इसके बाद 29 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी पाकिस्तान का नेतृत्व करेंगे. टीम के टूअर मैनेजर यावर सईद ने शनिवार को यह जानकारी दी. बट अब तक टीम के उप कप्तान थे. लेकिन पहले टेस्ट में हारने के बाद कप्तान शाहिद अफरीदी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अफरीदी के संन्यास से खाली हुई कप्तानी की जगह पर बट को बिठाया गया है.

सईद ने बताया कि सलमान अगले पांच टेस्ट मैचों के लिए टीम के कप्तान होंगे. विकेट कीपर कामरान अकमल उप कप्तानी संभालेंगे.

हाल ही में सलमान बट का प्रदर्शन अच्छा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भी वह टॉप स्कोरर रहे थे. उन्होंने पहली पारी में 63 और दूसरी में 92 रन बनाए थे. मैच के बाद शाहिद अफरीदी ने कहा था कि 28 टेस्ट खेल चुके बट को अब कप्तान बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “सलमान के खेल में अब मैच्योरिटी दिख रही है. वह टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं.”

सलमान बट तीन साल के भीतर पाकिस्तान की टेस्ट टीम के सातवें कप्तान होंगे. सईद ने कहा, “यह कोई संकट का समय नहीं है. टेस्ट सीरीज के बीच में अफरीदी का कप्तानी छोड़ना दूसरों के लिए हैरतअंगेज हो सकता है, लेकिन मैं सच पर आधारित उनके इस फैसले की तारीफ करूंगा. बहुत से लोग सिर्फ पैसे की खातिर भी इसे खींचते रहते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वह टेस्ट के लिए मुफीद नहीं हैं, लिहाजा उन्होंने टीम के लिए अच्छा फैसला किया.”

सईद ने कहा कि बट ने कभी टीम की कप्तानी नहीं की है, लिहाजा पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को उन्हें लेकर थोड़ा धैर्य बरतना होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार