1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: पत्रकार को नाक काटने की धमकी

ईशा भाटिया१२ अप्रैल २०१६

अफगानिस्तान के एक सांसद के साथ इंटरव्यू चल रहा था कि यह वाकया हुआ. सांसद भड़क उठे और दे दी नाक काटने की धमकी. जानिए पत्रकार की किस बात पर आया उन्हें गुस्सा.

https://p.dw.com/p/1ITnK
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Al-Shaikh

अमेरिकी मैगजीन वाइस की पत्रकार इसोबेल येउंग अफगान सांसद नजीर अहमद हनाफी का इंटरव्यू ले रही थीं. सब कुछ ठीक जा रहा था. लेकिन फिर अचानक ही येउंग ने एक तीखा सवाल पूछ लिया. उन्होंने हनाफी से यह पूछने की जुर्रत कर दी कि अगर पति पत्नी के साथ बलात्कार करता है, तो उस हाल में क्या करना चाहिए. पत्रकार ने पूछा कि क्या आप इसे घरेलू हिंसा मानेंगे. क्या ऐसे में पुरुष को सजा मिलनी चाहिए या फिर महिला को ही.

इस पर हनाफी ने सवाल करते हुए कहा, "बलात्कार से आपका क्या मतलब है?" पत्रकार ने समझाया, "अगर वह अपनी पत्नी के साथ जबरन संभोग करता है." इस सवाल पर हनाफी थोड़े नाराज से दिखे. उन्होंने जवाब दिया, "एक तरह का बलात्कार वह है जिसे आप समझते हैं और एक वह जो हमारे यहां इस्लाम में है."

इसके आगे जब पत्रकार ने सवाल करने की कोशिश की, तो हनाफी ने उन्हें काटते हुए कहा, "मुझे लगता है कि आपको अब रुक जाना चाहिए." पत्रकार इस पर थोड़ी सहमी हुई सी दिखीं. इसके बाद हनाफी बगल में बैठे अन्य पुरुषों की ओर देखते हुए कहते हैं कि शायद मुझे तुम्हें किसी अफगान पुरुष के हवाले कर देना चाहिए, जो तुम्हारी नाक काट देगा."

हनाफी के इस बयान पर सोशल मीडिया में खूब हंगामा हुआ. अफगानिस्तान के लोगों ने लिखा कि हनाफी देश और इस्लाम का नाम खराब कर रहे हैं. इसके बाद एक रेडियो स्टेशन को इंटरव्यू देते हुए हनाफी इस बयान से मुकर गए. हालांकि सब कुछ टेप पर है लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने कभी ऐसा कुछ भी नहीं कहा. उन्होंने उल्टे पत्रिका पर ही फर्जी वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सब जानते हैं कि आज के जमाने में वीडियो के साथ छेड़छाड़ करना कितना आसान है.

आप भी देखें यह वीडियो और बताएं हमें कि आपकी इस पर क्या राय है. नीचे दी गयी जगह में आप अपने कमेंट छोड़ सकते हैं.