1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सहवाग नंबर वन पर कायम

२४ जुलाई २०१०

भारत को श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में भले ही शर्मनाक हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन उसका एक बल्लेबाज अपनी बुलंदी पर कायम है. टीम इंडिया के ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने नई रैंकिंग में भी अपनी नंबर वन पोजिशन कायम रखी है.

https://p.dw.com/p/OTSG
वीरेंद्र सहवाग अब भी नंबर वनतस्वीर: UNI

वीरेंद्र सहवाग ने न सिर्फ अपनी पोजिशन कायम रखी है, बल्कि और मजबूत कर ली है. अब दूसरे नंबर और उनके बीच 14 अंकों का फासला है.

गॉल टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग ने पहली पारी में 109 रन बनाए. दूसरी पारी वह 31 रन बनाकर आउट हो गए. इस टेस्ट में श्रीलंका ने भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज की. जीतने वाली टीम के कप्तान कुमार संगकारा ने भी पहली पारी में बढ़िया शतक जमाया. लेकिन वह नंबर वन की दौड़ में सहवाग को नहीं पछाड़ सके. संगकारा दूसरे नंबर पर हैं. वह सहवाग से 14 अंक पीछे हैं.

इस टेस्ट के बाद सचिन तेंदुलकर एक पायदान ऊपर चढ़े हैं. वह अब सातवें नंबर पर आ गए हैं.

इस टेस्ट में जिस शख्स पर सबकी निगाहें थीं, वह थे मुरलीधरन. मुरलीधरन ने मैच में आठ विकेट लिए और 800 टेस्ट विकेट लेने का एक अद्भुत कारनामा कर दिखाया. इस उपलब्धि के साथ ही उनका टेस्ट करियर पूरा हो गया. और रिटायर होते वक्त मुरलीधरन टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर के गेंदबाज रहे. वैसे लगातार 214 टेस्ट और 1711 दिनों तक दुनिया का नंबर वन गेंदबाज बने रहने का रिकॉर्ड भी मुरली के नाम है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल