1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सहवाग सबसे विध्वंसकारीः चैपल

३ जनवरी २०११

इयान चैपल के मुताबिक वीरेंद्र सहवाग इस वक्त दुनिया के सबसे विध्वंसकारी बल्लेबाज हैं. चैपल कहते हैं कि सहवाग ऐसे अकेले बल्लेबाज हैं जो पहले ही दिन टेस्ट मैच की हार जीत तय करने का माद्दा रखते हैं. सचिन को बताया अद्वितीय.

https://p.dw.com/p/zssT
अर्जुन सा निशाना, चीते सा वारतस्वीर: AP

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और क्रिकेट के बारीक विश्लेषक इयान चैपल ने वीरू की तारीफ कुछ इस अंदाज में की, ''वीरेंद्र सहवाग एक ऐसे विध्वंसक ओपनर हैं जो शुरुआती सत्र में ही टेस्ट मैच जिता सकते हैं. वह विश्व क्रिकेट के सबसे आक्रमक बल्लेबाज हैं.'' 86 टेस्ट मैचों में 22 शतक ठोंक चुके वीरू के स्ट्राइक रेट का जिक्र किया गया है. चैपल के मुताबिक दुनिया में अकेले सहवाग ही कई बरसों से निरंतर टेस्ट को वनडे की तरह खेले जा रहे हैं और इसमें सफल भी हैं.

Der indische Cricketspieler Virendra Sehwag
अनियंत्रित सहवागतस्वीर: AP

चैपल की 2010 की टीम में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, ग्रेम स्मिथ, हाशिम अमला, एबी डिवीलियर्स, स्वान, जहीर खान, डेल स्टेन और जेम्स एंडरसन ने भी जगह बनाई है. उन्होंने हर खिलाड़ी के चुनाव की वजह बताई है. मास्टर ब्लास्टर के बारे चैपल ने कहा, ''पोंटिंग के विपरीत तेंदुलकर का खेल करियर आगे बढ़ने के साथ निखरता गया है. अब वह खेल का आनंद उठाते हैं. गेंदबाजों पर हौवा खड़ा करने की कला अब वह फिर से दिखाने लगे हैं.''

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उन्हें महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर कोई दूसरा नहीं लगा. श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे रखते हुए चैपल ने धोनी को चुना. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने लिखा, ''धोनी लगातार रन बना रहे हैं. उन्होंने कई पारियां ऐसे वक्त में खेली हैं जब भारत संकट में था. बल्लेबाजी के साथ ही दस्तानों से भी उन्होंने उम्दा काम किया है. वह चमक के साथ शांत होकर कप्तानी करते हैं.''

जहीर खान के बारे में चैपल कहते हैं, ''जहीर अब एक खतरनाक गेंदबाज बन गए हैं. वह नई और पुरानी गेंद से एक समान हमला करते हैं. मजबूत टीमों के खिलाफ उनका प्रदर्शन गजब का रहता है.''

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान के मुताबिक फरवरी में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में भारत, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी टीमों का प्रदर्शन देखने लायक होगा. श्रीलंका को चैपल चौंकाने वाला बताते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी