1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सहस्त्राब्दी लक्ष्य के लिए ढोल पीटेगा दिल्ली

९ सितम्बर २०१०

देश भर से 100 ड्रमर दिल्ली में इकट्ठे होने वाले हैं ताकि लोगों को सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्यों के बारे में जागरूक किया जा सके. संयुक्त राष्ट्र ने बीमारी और ग़रीबी हटाने के लिए देशों के लिए लक्ष्य रखे हैं.

https://p.dw.com/p/P7pC
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

इन्हीं गोल्स के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए संयुक्त राष्ट्र के बैनर तले भारत के 100 ड्रम बजाने वाले जमा हो रहे हैं.

खड़े हो और काम करो (स्टैंड अप एंड टेक एक्शन) और सहस्त्राब्धि विकास लक्ष्यों के लिए शोर मचाओ, ये कंसर्ट नई दिल्ली के पुराने किले में 18 सितंबर को आयोजित किया जाएगा.

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि दुनिया भर के नेताओं ने वादा तो किया है कि शांतिपूर्ण, न्यायपूर्ण और समान दुनिया के निर्माण में वे सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्यों के जरिए मदद करेंगे लेकिन हर मिनट भूख से 16 लोग और हर दिन दुनिया में ग़रीबी और कुपोषण से 50,000 लोग मर जाते हैं.

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि ये ताल वादकों का समारोह है और देश भर से कई वादकों को बुलाया गया है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः ए जमाल