1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

साढ़े दस करोड़ डॉलर में बिकी पिकासो की पेंटिंग

५ मई २०१०

ख्याति प्राप्त चित्रकार पाब्लो पिकासो की 1932 की पेंटिंग 10 करोड़ 64 लाख डॉलर में बिकी है जो एक रिकॉर्ड है. 'न्यूड, ग्रीन लीव्स एंड बस्ट' पेंटिंग के 7 करोड़ डॉलर में बिकने की उम्मीद थी लेकिन आख़िरी बोली रिकॉर्डभेदी रही.

https://p.dw.com/p/NEXg
पाब्लो पिकासोतस्वीर: AP

ऑक्शन (नीलामी) हाउस क्रिस्टी ने बताया है कि पाब्लो पिकासो की पेंटिंग की नीलामी के दौरान नया कला की दुनिया में नया रिकॉर्ड क़ायम हो गया है. पिकासो की पेंटिंग क़रीब साढ़े दस करोड़ डॉलर से ज़्यादा की बिकी.

Ausstellungstipps vom 29. Januar 2010 Ausstellung Guggenheim
पहले भी रिकॉर्ड क़ीमतों पर बिकी हैं पेंटिंगतस्वीर: 2010 Estate of Pablo Picasso / ARS, New York

स्पेन के मशहूर चित्रकार की इस पेंटिंग को 'न्यूड, ग्रीन लीव्स एंड बस्ट' नाम दिया गया. इसके सात से नौ करोड़ डॉलर में बिकने की उम्मीद थी लेकिन आख़िर में जिस क़ीमत पर इसे ख़रीदा गया उसने सबको हैरान कर दिया.

इससे पहले फ़रवरी में एलबर्टो जियाकोमेटी की 'वॉकिंग मैन आई' की मूर्ति लंदन में 10 करोड़ 43 लाख डॉलर में ख़रीदी गई थी जो एक रिकॉर्ड था. पिकासो की पेंटिंग किसने ख़रीदी है यह अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है. 2004 में न्यू यॉर्क में पिकासो की एक और पेंटिंग को 10 करोड़ 40 लाख डॉलर में ख़रीदा जा चुका है.

जिस पेंटिंग को रिकॉर्ड क़ीमत पर ख़रीदा गया है उसे 1961 के बाद सिर्फ़ एक बार प्रदर्शनी में रखा गया है. 1950 के दशक से यह पेंटिंग लॉस एजेंल्स के फ़्रांसेस लास्कर ब्रोडी के संग्रह का हिस्सा थी लेकिन लास्कर ब्रोडी की पिछले साल मौत हो गई. पेंटिंग के इस क़ीमत में बिकने से माना जा रहा है कि वित्तीय संकट से जूझ रहा है कला जगत अब पटरी पर लौट रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा मोंढे