1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सानिया और ब्रायन की जोड़ी बनेगी

२ नवम्बर २०१२

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अगले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में अमेरिका के बॉब ब्रायन के साथ जोड़ी बनाएंगी. 2009 में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिक्स्ड डबल जीता था.

https://p.dw.com/p/16bkn
तस्वीर: picture-alliance/dpa

केरल के कोल्लम शहर में नौका रेस की शुरुआत करते हुए सानिया ने कहा, "हां मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन में ब्रायन के साथ खेलने जा रही हूं." मिक्स्ड डबल्स में वे बॉब ब्रायन के साथ जोड़ी बनाएंगी तो महिलाओं के डबल्स में उनकी साथी अमेरिका की ही बेथानी माटेक होंगी.

अंतरराष्ट्रीय टेनिस के डबल्स मुकाबलों में इस समय सानिया मिर्जा की रैंकिंग सातवें नम्बर की है. उन्होंने कहा कि किसी भी दूसरे खिलाड़ी की तरह उनका लक्ष्य पहले नम्बर पर पहुंचना है. वह अतीत में सिंगल्स में विश्व रैंकिंग में 27वें नम्बर पर रह चुकीं हैं. सानिया ने कहा कि वे सिंगल्स में खेलना चाहती हैं लेकिन उनका फिटनेस उन्हें इसकी इजाजत नहीं देता. उन्होंने कहा कि वे ट्रेनिंग कर रही हैं और ट्रायल मैच भी खेल रही हैं.

Indien Tennis Tennisspielerin Sania Mirza
तस्वीर: GLYN KIRK/AFP/GettyImages

भारत की सबसे सफल महिला खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने 16 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था और वे 24 की उम्र तक खेलना चाहती हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने सोचा था कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी के बाद उन्हें टेनिस से संन्यास लेना होगा. उन्होंने कहा, "लेकिन मैं अभी भी खेल रही हूं."

ओलंपिक के समय जोड़ीदारों को लेकर हुए विवाद के बाद अपने पुराने मिक्स्ड डबल्स पार्टनर महेश भूपति के बारे में सानिया मिर्जा ने कहा कि उनकी बीच अच्छी दोस्ती बनी हुई है. हैदराबाद में टेनिस अकादमी बनाने की अपनी योजना के बारे में सानिया ने कहा कि उनका इरादा टेनिस खेलने की सुविधाओं को ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाना है.

एमजे/एनआर (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी