1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सानिया मिर्जा का कटा चालान

११ अगस्त २०१५

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पर हैदराबाद पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया है. इससे पहले क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी फाइन दे चुके हैं.

https://p.dw.com/p/1GDTK
Sania Mirza
तस्वीर: GLYN KIRK/AFP/GettyImages

विंबलडन महिला डबल्स खिताब जीतकर पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने वाली टेनिस सनसनी सानिया पर 200 रुपये का जुर्माना किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को उनका चालान काटा क्योंकि सानिया की कार की नंबर प्लेट नियमों के अनुसार नहीं थी. शहर के पॉश इलाके जुब‍ली हिल्स में पुलिस चेकिंग के दौरान सानिया की कार की नंबर प्लेट नियमों के अनुरूप नहीं पाई गई जिसके चलते पुलिसकर्मी ने चालान काटा.

28 वर्षीय सानिया तेलंगाना की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. उन्हें 2014 में तेलंगाना राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियु‍क्त किया गया था और देश और दुनिया में तेलंगाना को प्रमोट करने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भी रांची पुलिस ने नंबर प्लेट को सही तरीके से नहीं लगाने के कारण जुर्माना लगाया था.

सानिया पर फिल्म?

इसके अलावा बॉलीवुड में चर्चा है कि कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान सानिया पर फिल्म बनाने की सोच रही हैं. लेकिन फराह ने इसका खंडन किया है और साफ किया है कि वे टेनिस स्टार पर फिल्म नहीं बनाने जा रही हैं. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह अफवाह कहां से आ रही है. अभी मैं इस तरह की कोई योजना नहीं बना रही हूं, बल्कि आपने मुझे आइडिया दिया है तो मैं इसके बारे में सोचूंगी."

सानिया मिर्जा पिछले महीने ग्रैंड स्लैम महिला युगल का खिताब जीतने के बाद सुर्खियों में हैं. वे हाल ही में फराह खान द्वारा आयोजित ईद इफ्तार में शामिल हुई थीं जिसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं.

आईबी/एमजे (वार्ता)