1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सायना हांगकांग सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में

११ दिसम्बर २०१०

भारतीय टेनिस स्टार सायना नेहवाल ने एशियाड खेलों में मिली हार का हिसाब चुकता किया. सायना ने चीन की पुई यिन यिप को सिर्फ 26 मिनट में हरा कर रख दिया. हांगकांग सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में पहुंची सायना.

https://p.dw.com/p/QVk1
तस्वीर: AP

एशियाड के क्वार्टर फाइनल में पुई यिन युप ने सायना नेहवाल को हराकर भारत की उम्मीदों को करारा झटका दिया. लेकिन शुक्रवार को सायना ने चीनी खिलाड़ी के तिलस्म को तोड़ते हुए आसानी से जीत हासिल कर ली और हिसाब बराबर भी कर दिया. खेल मात्र 26 मिनट चला और चेहरे पर खुशी व संतुष्टि का भाव लिए सायना कोर्ट से बाहर निकलीं.

हांगकांग के क्वीन एलिजाबेथ स्टेडियम में हुआ यह मुकाबला पूरी तरह एक तरफा रहा. सायना ने दो गेम्स में ही पुई की चुनौती समाप्त कर दी. नंबर दो खिलाड़ी ने पहला गेम 21-11 से अपने नाम किया और दूसरे गेम का स्कोर 21-10 रहा. दूसरे गेम में तो सायना ने सीधे अंकों की झड़ी लगा दी. उन्होंने आखिरी सात स्ट्रेट प्वाइंट धड़ाधड़ हासिल कर खेल खत्म कर दिया. इससे पहले पिछले महीने पुई ने सायना को 8-21, 21-8 और 19-21 से हराया था.

अब हांगकांग सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी सायना का सामना छठी वरीयता प्राप्त जर्मनी की यूलियाने शेंक से होगा. सायना पहले ही कह चुकी हैं कि वह हांगकांग सुपर सीरीज जीतने की पूरी कोशिश करेंगी. उनकी इच्छा है कि जीत के साथ इस साल को विदा किया जाए.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें